सावन का पांचवा सोमवार को घरो और मंदिरों में विधिवत पूजा हुई: हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा शिवालय
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा उपखण्ड क्षेत्र में सावन के पांचवे सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। सुबह से ही बाबा के जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का दौर शुरू हो गया था।nnnnदिनभर भांग, धतूरे, दूध और नैवेद्य से भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक चला। सदर बाजार स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में पंडित पुरूषोत्तम महाराज के नेतृत्व में विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर सोमवार को श्रद्धालुओं से भरा रहा। वहीं भूतनाथ मंदिर, तिरूपति नगर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, के.सी.नगर स्थित इच्छया पूर्णबालजी मंदिर, गंगा गौशाला स्थित पशुपतिनाथ मंदिर, तहसील स्थित अंकेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ को अक्षत, फूल, धतूरा और भांग चढाकर मन्नते मांगी गई। शांतिवन स्थित भूतनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की गई। शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही हैं।