नोखा में 15 अगस्त को देखने को मिलेंगे अलग रंग: दी जा रही है विशेष ट्रेंनिग

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा कस्बे वासियों को इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रदर्शित एक नया शारीरिक प्रदर्शन देखने को मिलेगा। राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार गत वर्षो में प्रदर्शित किये जा रहे पीटी व्यायाम, मार्च पास्ट, घोष प्रदर्शन के साथ-साथ बाबा छोटूनाथ जी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किया जा रहा आकर्षक कार्यक्रम डंबल्स पीटी भी देखने को मिलेगी।n

    n

  • n

nइस व्यायाम प्रदर्शन की तैयारी इसी विद्यालय में सन् 1962 से 1967 तक शारीरिक शिक्षक (एन डी एस आई) रहे शाहजहांपुर (अलवर) निवासी श्री भगवान बारी द्वारा तैयार करवाया जा रहा है।nnशाला प्रधानाचार्य नारायण दत्त सारस्वत ने बताया कि श्री भगवान बारी 1997 में सेवानिवृत हो चुके हैं किंतु इनका नोखा से आत्मिक लगाव होने के कारण इन्होंने अपनी इच्छा प्रकट की है कि मैं पीटी व्यायाम, जिमनास्टिक, पिरामिड आदि के कार्यक्रम सार्वजनिक प्रदर्शन हेतु बच्चों को तैयार करवाना चाहता हूं। इसी क्रम में 87 वर्ष की वृद्धावस्था में भी आप नोखा पधारे हैं तथा बहुत ही उत्साह व अनुशासन के साथ छात्र-छात्राओं को तैयारी करवा रहे हैं।nnnnराजेंद्र सिंह के अनुसार पुरानी स्मृतियों को याद करते हुए श्री भगवान बारी ने बताया कि वैसे तो 5 वर्ष के कार्यकाल में अनेक छात्र-छात्राओं से संपर्क रहा उनमें से कुछ एक शिष्य पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास झंवर, पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान सरकार कन्हैयालाल झंवर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष केसरी चंद्र भूरा, रामदेव सुथार, अनारद्दीन तेली, भंवर लाल पूनिया, राम गोपाल चौहान, केसरी सिंह सांखला, भीकमचंद पूनिया आदि के नाम स्पष्ट स्मृति में हैं। साथी अध्यापकों के रूप में कान्ह महर्षि, मोहन सिंह यादव, कंवरसिंह यादव, शिवदत्त पाठक, भीम सिंह राठौड़ पीटीआई, नेनूसिंह सांखला आदि की स्मृतियां आज भी जीवंत है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page