नोखा में चढ़ेगा क्रिकेट का रंग:अजमीढ़ प्रीमियर लीग 2023 शुरू, 7 दिन तक चलेगा टूर्नामेंट:11 टीमें लेंगी हिस्सा

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में आज से क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नोखा की ओर से अजमीढ़ प्रीमियर लीग 2023 का आगाज मंगलवार को सनसाइन क्रिकेट एकेडमी में हुआ। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन रामूराम मौसूण, मदनलाल बुटन ने पहली गेंद खेल कर शुभारंभ किया गया।nn


