तत्कालिन बीडीओ अभिमन्यु चौधरी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की मांग: नोखा बीडीओ राजेश व्यास के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में भी नोखा एसडीएम को ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। पंचायत समिति नोखा के कार्मिकों ने तत्कालीन निलबिंत बीडीओ अभिमन्यु चौधरी द्वारा नोखा पंचायत समिति पर अतिक्रमण कर नोखा बीडीओ राजेश व्यास के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में नोखा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि तत्कालीन निलबिंत बीडीओ अभिमन्यु चौधरी द्वारा 01 अगस्त 2023 को नोखा पंचायत समिति कार्यालय पर अतिक्रमण कर लिया, जबकि न तो पंचायती राज विभाग एवं न ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी के किसी प्रकार के कोई विभागीय आदेश जारी नही किये गये फिर भी अभिमन्यु चौधरी द्वारा पदभार ग्रहण किया गया, तत्पश्चात नोखा विकास अधिकारी राजेश व्यास को दुरभाष के माध्यम से चार्ज प्रदान करने के संबंध में निर्देशित किया। तब राजेश व्यास द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बीकानेर को चार्ज संबंधी सूचना भेजने की बात कही तब अभिमन्यु चौधरी ने राजेश व्यास से अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनकी छवि धूमिल करने का काम किया। इस संबंध में तत्कालीन निलंबित विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी ने 02 अगस्त 2023 को कार्यालय में उपस्थित होकर संबंधित कार्यालय के कर्मचारियों को धमकाया व मैं आप सबको देख लूंगा जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए कुछ कार्मिकों के शाखा स्थानान्तरण एवं हीराराम चौधरी कनिष्ठ तकनीकी सहायक को ग्राम पंचायत गोन्दुसर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया व कार्मिकों में डर का माहौल पैदा हो इस उद्देश्य से संबंधित कार्य किये गये हैं। नोखा पंचायत समिति निर्माण शाखा का चार्ज सहायक विकास अधिकारी दशरथ सिंह के पास हैं। तत्कालीन निलबिंत विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी द्वारा निर्माण शाखा से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जबरदस्ती किसी प्रकार का कार्यालय उल्लेख नहीं करते हुए खुद ने अपने कब्जे में कर लिये जिसमें प्रशासन एवं स्थापना स्थायी समिति कार्यवाही रजिस्टर एवं साधारण सभा रजिस्टर जैसे मूलभूत दस्तावेज जबरन अपने कब्जे में कर लिये। इसी प्रकार तत्कालीन निलबिंत विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी द्वारा पूर्व कार्यकाल में दौरान भी कार्यालय के कुछ ऐसे रिकॉर्ड अपने कब्जे में कर रखे हैं। अभिमन्यु चौधरी द्वारा नोखा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंचों में भय का माहौल पैदा हो इसप्रकार का कृत्य करने के लिये ग्राम पंचायतों का ग्राम पंचायत मुख्यालय जाकर मूल रिकॉर्ड अपने कब्जे में कर लिये गये हैं जैसे बरासर ग्राम पंचायत का मूल रिकॉर्ड आज तक भी सरपंच को उपलब्ध नहीं कराया गया हैं। इस प्रकार ही तत्कालीन निलबिंत विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी द्वारा मनरेगा सामग्री मद कार्यों की ग्राम पंचायतों की मूल पत्रावलियां भी अपने कब्जे में कर सरपंचो को प्रताड़ित किया जा रहा है। पूर्व में सरपंचो द्वारा इस संबंध में पंचायत समिति मुख्यालय पर पुरजोर तरीके से विरोध किया गया था लेकिन अभिमन्यु चौधरी किसी भी प्रकार की विभागीय आदेशा की पालना नहीं की जा रही हैं। ज्ञापन देने वालों में सहायक विकास अधिकारी हनुमानाराम नाई, दशरथसिंह, ग्राम विकास अधिकारी संघ नोखा के अध्यक्ष रामकुंवार चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष रामनिवास भादू, प्रभाष चौधरी, राजूराम गोदारा, सुशील शर्मा, गोविंदराम भादू, नरसीराम गोयल, लोकेश दुबे, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, शंकरलाल, सोहन शर्मा, कनिष्ठ सहायक रामेश्वर पिलानिया, दानाराम, भंवराराम, विक्रमसिंह आदि ने बताया कि तत्कालीन निलंबित बीडीओ अभिमन्यु चौधरी द्वारा लगातार पंचायत समिति के कार्मिकों में डर का माहौल पैदा करने का काम कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध उचित विभागीय कार्यवाही करें।।nn nn