राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेलों से युवाओं में खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा: कल हुआ समापन
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेल-2023 के तहत नोखा शहरी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह बाबा छोटू नाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी कल्पित शिवराण ने कहा कि इस आयोजन से युवाओं में खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा और उम्र दराज महिला-पुरुषों में भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी।nnकार्यक्रम के अध्यक्ष एसीबीईईओ ओमप्रकाश पूनिया ने कहा कि इस प्रकार के ओलिंपिक खेल जो गांव व वार्ड से शुरू होकर राज्य स्तर तक आयोजित हो रहे हैं। इससे अनेक युवाओं को खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने व निखारने का अवसर मिलेगा। इस तरह की प्रतियोगिताओं के दूरगामी परिणाम राज्य व राष्ट्र हित में लाभकारी सिद्ध होंगे। नोखा सीओ संजय बोथरा ने युवाओं से कहा कि किसी एक खेल को अपना मुख्य खेल चयन कर निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए। उन्होंने नशे की लत से दूर रहने की सीख दी। नोखा शहरी क्षेत्र में आयोजित इस प्रतियोगिता के संयोजक यूसीई ईओ नारायण दत्त सारस्वत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 6800 पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल तथा एथलेटिक्स में पंजीकरण करवाया तथा नोखा कस्बे की विभिन्न स्कूलों के खेल मैदानों पर यह प्रतियोगिताएं हुई। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। शारीरिक शिक्षक बद्री मंडाने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनसीसी, स्काउटिंग तथा एनएसएस के छात्र-छात्राओं को भी सेवा कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी राजूराम जाट, बीडीओ राजेश व्यास, डॉ सीताराम पंचारिया, आसकरण भट्टङ, जगदीश मांझू, मदनलाल सियाग, अनिल जैन आदि उपस्थित थे।nnnnकक्कू गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ओलिंपिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह बिदावत, प्रधानाचार्य मनीराम मीणा विचार रखे। इस मौके पर शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा, राज कुमार भाटी, तैय्यब हुसैन, कपिल पुनिया, महेश मीणा, गोरधन सांगवा, रमजान खान, मनोहर नाथ, राजूराम आदि उपस्थित थे।