18 सूत्री मांग पत्र को लेकर आमरन अनशन शुरू: सैंकड़ों लोगों के साथ उपखण्ड कार्यालय पहुंचे पालिका अध्यक्ष झंवर
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के नेतृत्व में शुक्रवार को नोखा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से आ रही विद्युत समस्याओं को लेकर पूर्व में 18 जुलाई 2023 को दिये गये 18 सूत्रीय ज्ञापन की मांगों के लेकर शुक्रवार को राजेन्द्र पेट्रोल पम्प से सैंकड़ों समर्थकों के साथ उपखण्ड अधिकारी नोखा को ज्ञापन देकर तहसील कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू किया गया। ज्ञापन के पश्चात धरना स्थल पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विकास मंच सुप्रिमों एवं पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से नोखा क्षेत्र के आमजन एवं किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा राजाराम भादू कुदसु ने भी बिजली विभाग के प्रति अपना रोष जाहिर करते हुए उक्त धरने में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
nn
पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने नोखा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने की मांगों के संबंध में 18 सूत्रीय ज्ञापन में मांगों के बारे में विस्तार से बताया। पालिकाध्यक्ष झंवर ने अवगत कराया कि शुक्रवार को पालिका उपाध्यक्ष निर्मलकुमार भूरा, ओमप्रकाश पारीक, गोपीराम लखारा एवं जितेन्द्र कांकरिया आदि उपरोक्त सभी मांगे नहीं माने जाने तक आमरण अनशन पर बैठे। आंदोलन की समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी तथा उपरोक्त सभी मांगो पर वार्ता करने के लिए 27 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया है। ज्ञापन देने में पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया, हजारीराम मण्डा रासीसर, राजाराम भादू कूदसु विकास मंच अध्यक्ष ललित झंवर, इन्द्रसिंह नान्दड़ा, किशनलाल कांकरिया, रामसिंह चरकड़ा, श्रवणराम सुरपुरा, बाबूलाल जैन, लिछुराम सुथार, मदन महाराज, देवकरण पारीक काकड़ा, रवि रंगा, महेन्द्रसिंह बिठु सालगराम सियाग, जुगल हटीला, पालिका पार्षद जेठमल कुमावत, अशोक सुथार, अंकित तोषनीवाल, प्रमोद पंचारिया, सद्दाम हुसैन, जगदीश मांझु, देवकिशन चाण्डक, बाबूलाल, भंवरलाल बाहेती, सुखराम भादू, ओमप्रकाश ज्याणी, घनश्याम बिश्नोई, मनोज डूडी, अनवर अली निर्वाण, लीलाधर लखारा, रामनारायण जोशी, प्रभुदयाल जोशी, ओमप्रकाश जोशी, नारायण जोशी, निर्मल बुच्चा, मोहनलाल पंचारिया, ओमप्रकाश सोनी, किशनलाल संचेती, बजरंग पालीवाल, चम्पाराम नायक, मूलचन्द पारीक, राजकुमार करनाणी रोड़ा, हड़मान गोयल, रूपा महाराज, मनफुल पटवारी, हरिराम पटवारी, अखाराम भार्गव, इन्द्रचन्द झंवर सहित सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के व्यक्ति साथ रहे।
nn
n
जुलुस के रूप में पहुंचे एसडीएम कार्यालय:- पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के नेतृत्व में ग्रामीण व शहरवासी राजेन्द्र पेट्रोल पंप से जुलुस के रूप में रवाना होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान लोग नारे बाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ को देखते हुए नोखा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर उपस्थित रही। एसडीएम कार्यालय में नोखा एसडीएम कल्पित शिवरान ने मांग पत्र लिया। इस अवसर पर नोखा थानाधिकारी के आलोक सिंह भी उपस्थित रहे।
n