‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया और शहीदों के नाम शिला लेख लगाए गए

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।।नोखा के रोड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शहीद पूनमचंद विश्नोई को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत रोड़ा गांव की मिट्टी को एकत्रित किया गया और अतिथियों को मिट्टी से बने पत्रों को सौंपकर हमारी मिट्टी की याद दिलाई गई।nnnnइस अवसर पर पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश व्यास ने कहा कि देश में आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन हो रहा है जिसमें देश सेवा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर सपूतों को याद किया करके उनकी वीरता के किस्से को स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को बताना चाहिए ताकि इन बच्चों में देश की सेवा करने की भावना प्रबल हो सके। सामाजिक कार्यकर्ता ऋषिराज सिंह ने कहा कि गांव के शहीद पूनम चंद की स्मृति में पौधरोपण किया।nnकार्यक्रम में वीर चक्र विजेता भंवर सिंह, शहीद के पिता फूलाराम बिश्नोई, पूर्व सरपंच मनीराम बिश्नोई, मूलाराम मेघवाल, पीथाराम सुथार, केदारनाथ महाराज, विकास अधिकारी अनिशा मीणा, ललित मीणा, आनंद मल, लालचंद भादू, रामेश्वर लाल, एईएन रीटा कुरड़िया सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे। वही युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र संगठन व जिला प्रशासन बीकानेर के निर्देशानुसार 9 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जा रहा है।nnनेहरू युवा केंद्र के जुगल राजस्थानी ने बताया कि “मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक मुठ्ठी मिट्टी लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनना। जिसमें शहीदों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम युद्ध में हुए शहीद के नाम शिला फलक लगाया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा पंचप्राण के साथ अमृत सरोवर में 75 पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान माडिया सरपंच मोहनी देवी मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी कैलाश व्यास, मनीराम बिरठ, रामचंद्र खीचड़, शिवकरण, भंवरलाल आदि उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page