चाचा नेहरू स्कूल में मनाया नो बैग डे:-विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू नोखा में शनिवार को नो बैग डे में सङक सुरक्षा दिवस के रूप में मनाते हुए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।nकार्यक्रम में शिक्षक लिखमाराम मेघवाल ने सड़क सुरक्षा के बारे में बच्चों के साथ में संवाद का कार्यक्रम रखा। जिसमें बालिकाओं ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।nnnप्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने सड़क सुरक्षा पर विशेष जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया के लिए आप फिगर हो लेकिन माता-पिता के लिए आप जिगर हो। 84 लाख योनियों में भटकने के बाद में मनुष्य जीवन मिला है तथा अपने को हर प्राणी की चिंता करनी चाहिए। सङक सुरक्षा के हर एक नियम का पालन करना है।nगणितीय क्विज प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में तानिया, संतोष चौधरी, विनिता सुथार तथा उच्च प्राथमिक वर्ग में सुनीता सुथार, मोनिका नाथ,सुमन सोनी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान रही।सीनियर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता में राधा ग्वारिया, रोशनी कंवर, उर्मिला सारस्वत क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही।nकार्यक्रम में सुनीता खीचङ, बसन्ती चौधरी, जय श्री बैद, कंचन दर्जी, राजू मोदी, अश्विनी मोदी सहित शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।