नोखा में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण की योजना आज से शुरू हुई :-बाबा छोटूनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिविर लगा
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत शनिवार नोखा के बाबा छोटूनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिविर लगा।। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना सरकार द्वारा एक निश्चित संख्या में रोजाना फोन वितरण किये जा रहे, योजना के लाभार्थी का जब पंजीयन नम्बर कॉल और निमंत्रण पत्र के माध्यम से प्रसाशन द्वारा सूचना दी जाएगी, लाभार्थी को कब, किस समय और कँहा शिविर में फोन देंगे अवगत करवाया जायेगा, लाभार्थी उसी निर्धारित समय एवं तिथि को शिविर में पहुँचकर उक्त योजना का लाभ लेना सुनिश्चित करे। अनावश्यक सरकारी केम्पों में जाकर परेशान न हो। महिलाओं में उत्साह बना रहे इसके लिए एक सेल्फी पॉइंट भी सरकार द्वारा बनाया गया है।nnnnनोखा उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरण ने आमजन से आग्रह किया है की सरकार द्वारा आयोजित शिविरों में व्यवस्था बनाने में सहयोग की आवश्यकता जताई। नोखा छोटूनाथ स्कूल एक दिन में 30 स्मार्टफोन बांटे का लक्ष्य रखा गया।nnnnजिसमे इनकी उपस्थित रही नोखा विकास अधिकारी राजेश व्यास,नोखा थाना के सीओ संजय बोथरा। नोखा थाना स्टाफ के द्वारा साइबर क्राइम की भी जानकारी देते रहे आमजन को, किस तरह से हम ठगी के शिकार से बच सके। इस पहल को आमजन ने सराहनीय बताया जिससे इस भय से छुटकारा मिल जाये।