नोखा के संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन का किया भ्रमण
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नोख़ा के संस्कार स्कुल के 44 छात्रों का दल तीन दिवसीय दिल्ली शैक्षणिक भ्रमण के लिए गया। वहाँ छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ संसद भवन, लोक सभा, इंडिया गेट, लोटस टेम्पल, क़ुतुब मीनार, अक्षरधाम मंदिर, गुरुद्वारा बांग्ला साहिब, बिरला मंदिर, शहीद स्मारक व म्यूजियम आदि का भ्रमण किया। स्कूल के चेयरमेन रामनिवास लाहोटी ने बताया की इस भ्रमण के दौरान बच्चों को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय क़ानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जयपुर रूरल सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, व भोपाल – सीहोर के सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आदि कई विशिष्ठ हस्तियों से बच्चों की मुलाक़ात करवाई गई।nnnnnnइस ऐतिहासिक भ्रमण में बच्चों का उत्साह देखने योग्य था। स्कूल के निदेशक अंकित लाहोटी ने बताया की बच्चों को इस भ्रमण में काफ़ी कुछ सिखने का मौक़ा मिला इस प्रकार का भ्रमण करने वाली राजस्थान कि पहली स्कूल है, जिसमे बच्चों को नये संसद भवन को भी देखने का अवसर मिला, व साथ ही लोक सभा की प्रत्यक्ष कार्यवाही देखने का मौक़ा मिला। इसी के साथ स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी मैडम सुनीता पोपली ने भी बताया कि शाला परिवार इस प्रकार के भ्रमण का आयोजन बच्चों के लिए समय समय पर करवाते रहते है।nnnnभ्रमण दल के बीकानेर पहुँचने पर सुधीर पोपली ने माला पहनाकर स्वागत किया और बच्चों के नोखा पहुँचने पर नोखा के विशिष्ट नागरिकों व परिजनों द्वारा बड़े जोश के साथ भव्य स्वागत किया व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौक़े पर देसल्सर सरपंच रामनिवास चौधरी, प्रधानाचार्य राउमावि (मैयासर) कैलाश डागला, अध्यापक राजेंद्र चारण, ज़िला माहेश्वरी समाज अध्यक्ष ललित झँवर, पुरुषोत्तम तापडिया, नोखा माहेश्वरी सभा अध्यक्ष भंवरलाल बाहेती, केसरराम बिश्नोई, रमेश मरोठी, आशराम सुथार, सुरेंद्र जाजू, किशनराम भाम्भू, सुरजीत बराला, श्याम सुंदर सिंवर, बस्तीराम बिश्नोई, मांगीलाल चाण्डक, मातृ शक्ति में सीमा बिश्नोई, मंजु देवी, उषा देवी इत्यादि गणमान्यजन उपस्थित रहे।nn