नोखा में अर्जुन के तीर :-सम्मान में जुटी भीड़ से उत्साहित केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।।केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का रविवार को नोखा में अभिनंदन समारोह रखा गया। सैकड़ों की भीड़ में अर्जुन ने जहां राज्य की गहलोत सरकार और केन्द्र में विपक्ष के रवैये पर जमकर हमला बोला वहीं नोखा में हुए इस आयोजन से इसी क्षेत्र के भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की गैर मौजूदगी का जिक्र तक नहीं हुआ। यहां टिकट के कई नए दावेदार शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए। इस मौके पर मेघवाल ने कहा, कांग्रेस का एकमात्र काम, भारत के प्रधानमंत्री की आलोचना करना है। गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार विकास का कोई कार्य नहीं कर रही। पांच साल इन्होंने आपस में लड़ते हुए ही निकाल दिए। केन्द्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र की जो योजनाएं हैं, वह भी यह प्रदेश में लागू नहीं कर रहे। प्रदेश में भ्रष्टाचार अभी चरम पर है। केंद्रीय मंत्री ने आह्वान किया कि वर्तमान में विधानसभा चुनाव है उसे ध्यान में रखते हुए डबल इंजन की सरकार बनानी चाहिए जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।nn nnनोखा में वकीलों का बनेगा चेम्बरnमेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बीकानेर जिले के लिए रेलवे सहित किए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही नोखा में वकीलों के लिए चेंबर अपने मंत्रालय से बनावाने की बात कही। इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं आएगी।nnस्टेशन के लिए पांच करोड़ स्वीकृति बढ़ाईnकेन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत बन रहे रेलवे स्टेशन के लिए भी उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर पांच करोड़ रुपए की स्वीकृति और बढा़ाई है। साथ ही नवली गेट पर आमजन को परेशानी होती है, इससे भी निजात दिलाया जाएगा। इसके लिए ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। उन्होने कहा वास्तव में नोखा अनोखा है।nnअविश्वास प्रस्ताव की नहीं थी आवश्यकताnकेन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मानसून सत्र में विपक्ष ने मणिपुर पर चर्चा करने कहा, इस पर वो चर्चा तैयार थे। लेकिन विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया जिसकी आवश्यकता नहीं थी। केन्द्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष तो प्रधानमंत्री का भाषण भी नहीं सुना और नहीं उस पर कुछ बोले। विपक्ष काम महज प्रधानमंत्री की आलोचना करना ही है। प्रधानमंत्री हमेशा स्थाई समाधान करते हैं। इससे आमजन को लाभ मिला है। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन पर इतना विश्वास किया।nnकोई ढाणी रोशनी से वंचित नहीं रहेगी—nकेंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कोई भी ढाणी बिजली से वंचित नहीं रहेगी। इसके लिए दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत दोबारा सर्वे कराया जा रहा है, हलांकि यह योजना बंद हो चुकी है। इसके बावजूूद बीकानेर और बाड़मेर जिले की कई ढाणियां बिजली कनेक्शन को लेकर हुए सर्वे से वंचित रह गई थी। इसके लिए केन्द्रीय मंत्री प्रधानमंत्री से मिले और सर्वे दुबारा कराने की मांग रखी। इसको पीएम ने मानते हुए इन दिनों जिलों में दोबारा सर्वे कार्य शुरू करवा दिए है।nnश्रीडूंगरगढ़ के लिए होंगी कई घोषणाएं…nकेंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जब लालगढ़,देशनोक नोखा, बीकानेर के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के श्री डूंगरगढ़ को जोड़ने की भी मांग उठ रही है। मंत्री ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ वाले उन्हें बुलाए तो वहां पर वह कई घोषणाएं भी करेंगे। कार्यक्रम में इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर ने कहा कि भारत में 57 प्रतिशत जनसंख्या ओबीसी की है। भारतीय प्रधानमंत्री ने इसके लिए आयोग भी बनाया है। उन्होंने आह्वान किया कि केंद्र सरकार की जो भी योजनाएं आती है।nnनागौर विधायक मोहनलाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सरकार जिससे युवा महिलाएं सभी परेशान है। उसे उखाड़ फेंकने के लिए कमर कसी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में फ्री योजनाएं चालू करने से वहां केजरीवाल की सरकार बन गई थी, लेकिन राजस्थान में फ्री योजना नहीं चलेगी। पैसों का उपयोग रेवड़ी बांटने में नहीं करें।nnयह रखी मांगे…nइससे पहले इस कार्यक्रम के आयोजक पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट ने अतिथियों का अभिनंदन किया। साथ ही नोखा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की। साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के जरिए सिंगल फेस बिजली 24 घंटे दिलाने, वंचित ढाणी का सर्वे करवाने, नवली गेट पर ओवरब्रिज बनाने, सुरपुरा में ट्रेनो का ठहराव कराने, नोखा क्षेत्र में 10 जीएसएस बनाया जाए, पांचू में महाविद्यालय स्वीकृत करवाया जाए, जसरासर में स्वीकृत महाविद्यालय का कार्य चालू करने, पंचायत समिति में बनाए गए भवन को पूरा कराने सहित मांगे रखी।nnयह रहे मौजूदnकार्यक्रम में नगर पालिका नोखा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास झंवर, गुमान सिंह राजपुरोहित, नारायण चोपड़ा, रवि शेखर, केआर बागड़िया ने भी विचार रखें। संचालन नरेंद्र चौहान और जगदीश भार्गव ने किया। कार्यक्रम में कुदसु के राजाराम बिश्नोई, श्रीराम तरड़,अनूप सिंह, रामचंद्र सियाग, डॉक्टर भंवर बेनीवाल, हरिराम रासीसर, राधेश्याम लखोटिया पार्षद सरवन राम सुरपुरा, मांगेराम डुडी, हंसराज पारख, किसनाराम भांभू आदि ने स्वागत अभिनंदन किया; साथ ही इससे पहले कन्हैया लाल जाट ने सामूहिक रूप से 51 किलो की माला केंद्रीय मंत्री को पहनाई।