विरोध जारी : पूरी नहीं मिल रही बिजली, नोखा पालिका अध्यक्ष का आमरण अनशन जारी
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा कस्बेे में बिजली की समस्याओं को लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। पूरी बिजली की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर बीते तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठ है। पालिका अध्यक्ष के साथ ही बड़ी संख्या में कस्बे के लोग भी शामिल है। रविवार को धरना स्थल पर लोगों ने विद्युत निगम के खिलाफ आक्रोश जताया। पालिका अध्यक्ष झंवर ने रोष जताते हुए कहा कि जब तक मांगे परी नहीं होती धरना जारी रहेगा। आज धरने पर नारायण झंवर, उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, गोपीकिशन लखारा, ओम प्रकाश पारीक, जितेंद्र कांकरिया,पार्षद प्रतिनिधि घनश्याम विश्नोई, पार्षद जेठाराम कुमावत सुखराम भादू पार्षद प्रतिनिधि व मनोज डूडी पार्षद प्रतिनिधि आमरण अनशन पर बैठे।nnnnमांगों को मिल रहा समर्थनnपालिका अध्यक्ष के धरने को अलग.अलग संगठनों का समर्थन मिल रहा है। आज धरना स्थल पर गौड़ ब्राह्मण समाज से सीमा मिश्रा, गोपाल गौड़, प्रताप दीक्षित,सुशील शर्मा, महावीर इंटरनेशनल के सुरेंद्र हीरावत,किशन लाल कांकरिया, ईश्वर दुगड़,रांकावत समाज से मनोहर रांकावत, हरिराम रांकावत, सतीश रांकावत, बीकासर सरपंच नरसी राम भाम्भू, अक्षयसिंह पूर्व सरपंच सिंजगुरु,जयकिशन जाट ;पार्षद,देवा महाराज काकड़ा, मोहन चिताणा,राजू मालपानी, रामनिवास बिश्नोई, बाबूलाल लाहौटी,कपिल तंवर,मेगाराम उदासर सवाई सिंह चरकड़ा,भूपेन्द्र सिंह कक्कू सहित बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंचे।