मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत शहीद परिवार का सम्मान समारोह आयोजित:-अमर शहीद श्री जगदीश प्रसाद बिश्नोई के परिवार को सम्मान किया प्रदान
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नगरपालिका नोखा द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत शहीद परिवार का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नोखा क्षेत्र के अमर शहीद श्री जगदीश प्रसाद बिश्नोई के परिवार को सम्मान प्रदान किया गया। पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत देशभर के शहीद जवानों के परिवार का सम्मान किये जाने के लिए सम्मान कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत नोखा क्षेत्र के अमर शहीद श्री जगदीश प्रसाद बिश्नोई ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे, उनके परिवारजनों को सम्मान स्वरूप आज राजकीय बाबा छोटुनाथ स्कुल के पास स्थित अमर शहीद श्री जगदीश प्रसाद बिश्नोई प्रतिमा स्थल पर शहीद की वीरांगना रचना बिश्नोई, माता चावला देवी एवं भाई रामनिवास बिश्नोई सहित पूरे शहीद परिवार स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। nnnnजिसमे सीआरपीएफ के असिस्टेण्ड कमाण्डेंट केडी खंडाल, इंस्पेक्टर हनुमानाराम बिश्नोई उपस्थित रहे थे। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया, आत्माराम, अक्षयसिंह पूर्व सरपंच सिंजगुरु, पालिका पार्षद अंकित तोषनीवाल, धनराज लखारा, मनोनित पार्षद मोहनलाल सुथार, धनराज गोलछा, नारायण जोशी, छात्र नेता सुभाष बिश्नोई पार्षद प्रतिनिधि भंवरलाल बाहेती, मनोज डूडी, भंवरसिंह तथा राज बाबा छोटूनाथ विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायणदत सारस्वत, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।nn