नोखा में उत्साहपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस :-एक हजार फीट लंबे ध्वज के साथ यात्रा, स्कूल से बाजार तक हर जगह आजादी का रंग

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। स्वतंत्रता दिवस पर विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में 1000 फिट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। बिहारीलाल बिश्नोई ट्रेक्टर पर सवार होकर यात्रा में रवाना हुए। तिरंगा यात्रा में आमजन के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। देशभक्ति गानों की धुन पर, हाथों में तिरंगा लिए हुए युवा नाचते-गाते हुए यात्रा में शामिल हुए। कस्बे में विभिन्न स्थानों पर गुलाल उड़ाकर यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। यात्रा का समापन शहीद स्मारक पर हुआ।nnतिरंगे के रंगों से सजा नोखा का पूरा बाजार :nnस्वतंत्रता दिवस के उत्साह का रंग नोखा के व्यापारियों पर भी चढ़ा दिखाई दिया। उत्साह से लबरेज़ व्यापारियों ने पूरे बाजार को तिरंगे से सजा दिया। मिर्ची बाजार के व्यापारियों ने पूरे बाजार के बीच में तिरंगे लगाकर और रंगोली बनाकर बाजार को सजाया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का सम्मान कर उन्हें बधाई दी गई। उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान, उप पुलिस अधीक्षक संजय बोथरा, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, विधायक बिहारीलाल बिश्नोई आदि का स्वागत कर उनका अभिनंदन किया गया।nnबाबा छोटूनाथ स्कूल में राजकीय समारोह :nnnn77 वां स्वतंत्रता दिवस उपखंड में समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह बाबा छोटूनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान, उप पुलिस अधीक्षक संजय बोथरा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड व नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर स्काउट, गाइड ने परेड का निरीक्षण करवाया । समारोह में चाचा नेहरू बालिका राजकीय विद्यालय की छात्राएं अनसूया एंड पार्टी, बाबा छोटू नाथ विद्यालय की छात्राएं सोनाली एंड पार्टी, भट्टड स्कूल की कांता कुमावत एंड पार्टी, श्रीमती हीराबाई गट्टानी बालिका विद्यालय की मीनाक्षी एंड पार्टी, सुथारो का बास विद्यालय की राधिका एंड पार्टी, नामदेव शिक्षण संस्थान की अंजलि सुथार एंड पार्टी, राठी स्कूल के छात्र विनोद एंड पार्टी ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पहली बार डंबल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। वहीं आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों ने घोष का प्रदर्शन किया। विभिन्न विद्यालयों से आए नन्हे मुन्ने छात्रों ने भी व्यायाम का प्रदर्शन करके अपनी उपस्थिति दर्शाई। समारोह में उपखंड अधिकारी कल्पित शिवराण , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड, निर्मल भूरा आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण दत्त सारस्वत ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इसके अलावा अन्य स्थानीय सरकारी कार्यालयों में भी अधिकारियों ने ध्वजारोहण कर सलामी ली।nnनोखा के शिवालय भी सजे तिरंगे से :nnnnसावन मास चल रहा है। इस पवित्र महीने में शिवभक्त सुबह से ही भोलेनाथ की पूजा अर्चना में लगे रहते हैं। तहसील स्थित अंकेश्वर महादेव मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर आदि देवालयों में शिव भक्तों ने भोलेनाथ के मंदिर को ही तिरंगा से सजा कर अपने ईष्ट देव के साथ अपने देश के प्रति अपनी भक्ति का भाव प्रकट किया। कहीं पुष्पों से, कहीं गुलाल से तो कहीं तिरंगे से भोलेनाथ की सजावट की गई। भक्तों द्वारा की गई यह कलात्मक सजावट पूरे नोखा में आकर्षण का केंद्र बनी रही, इस कारण दिन भर मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही।nnसंघ कार्यालय पर ध्वजारोहण:nnnराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नोखा के जिला कार्यालय सेवा भारती भवन में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विनायक तथा नगर संघचालक शिवनारायण झंवर ने किया।nविभाग प्रचारक विनायक कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि यह दिन उन सभी महापुरुषों को याद करने का दिन है जो देश समाज के लिए बलिदान हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवक तथा सम वैचारिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।nnआदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया:nnnnआदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक नोखा, सावित्री देवी गट्टानी आदर्श विद्या मन्दिर व दुर्गादत्त भट्टड़ प्राथमिक विद्यालय का संयुक्त 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजरतन राठी तथा अध्यक्षता मोतीलाल डागा द्वारा की गई।nअतिथियों का स्वागत आदर्श शिक्षण संस्थान बीकानेर के जिला सचिव प्रवीण कुमार शारदा द्वारा साफा पहना कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण व राष्ट्रगान, मां शारदा, भारती व सृष्टि के रचयिता स्वरुप प्रतीक ओम के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों का परिचय स्थानीय समिति के सदस्य आनन्दी लाल बजाज द्वारा करवाया गया।nकार्यक्रम के दौरान पूर्व सेवाकर्मी भंवरलाल शर्मा और तुलसीराम भादू का श्रीफल, साफा, शोल और सम्मान राशि से सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति गीत, नृत्य, योग एवं घोष का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता बीकानेर विभाग प्रचारक विनायक कुमार ने बताया की भारतीय ज्ञान का लोहा आज सम्पूर्ण विश्व मान रहा है। भारत आने वाले समय में अपने इसी ज्ञान के द्वारा विश्व को नेतृत्व प्रदान करेगा। कार्यक्रम का संचालन जस्सुराम द्वारा किया गया।nकार्यक्रम में स्थानीय समिति सदस्य मुरली मनोहर मोहता, जिला प्रचारक विक्रम सिंह, हड़मानाराम सियाग, मदन बिश्नोई, आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक के प्रधानाचार्य मूलचंद सारस्वत, प्राथमिक प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह, बालिका प्रधानाचार्य चंद्रकला चौधरी और अभिभावक व पूर्व छात्र इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन जिला समिति के संरक्षक शिवनारायण झंवर द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया।nnराजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया:nnnnराजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, पार्षद धनराज गोलछा व प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय की बालिकाओं ने देश भक्ति गीत के साथ अनेक प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में पुखराज दैया, थानदास भाटी, रामनिवास बिश्नोई, रामदयाल सोनी सहित बड़ी संख्या अभिभावक व मातृशक्ति उपस्थित रही।nnलव फन लर्न स्कूल : धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, स्कूली बच्चों ने दिखाया देश भक्ति का जज्बाnnnnलव फन लर्न स्कूल में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोखा तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया ने स्कूल परिसर में ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथिगण अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़, समाजसेवी नारायण जोशी, वार्ड पार्षद राधेश्याम लखोटिया रहे। स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बच्चों को इस स्वतंत्रता को बनाए रखने की प्रेरणा दी और बताया कि कैसे हमारे देश भक्तों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर इस स्वतंत्रता को हासिल किया है। स्कूल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बच्चो द्वारा परेड, डमबल्स पीटी, आग के गोले से कूदना, लेजियम डांस, पिरामिड भी किये गए। स्कूल अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने बताया कि प्रोग्राम से छात्रों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न होती है। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल मीनू सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा करने की शिक्षा दी और अतिथियों का धन्यवाद किया। स्कूल के बच्चों ने अंत में राष्ट्रीय गान गाया। इस दिन को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।nnमाँ शारदे कोचिंग क्लासेस में सैनिक ने झण्डा लहराया :nnnnमां शारदे कोचिंग क्लासेस नोखा में आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कोचिंग संचालक बलराम कुलड़िया, निदेशक भंवरलाल मेहरा एवं सैनिक पोकरराम भादू ने झंडारोहण किया इस अवसर पर श्रीराम मेडिकल से रामस्वरूप राहड तथा ऑफिस इंचार्ज श्रवण कुलडिया व सभी स्टाफ गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति के गीतों का गायन एवं नृत्य का प्रस्तुतीकरण कर कार्यक्रम को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश छींपा ने किया।nnके.आर.पब्लिक स्कूल जसरासर मे स्वतंत्रता दिवस मनाया व तिरंगा यात्रा भी मुख्य मार्गो से निकाली गईnnnnके.आर.पब्लिक स्कूल मे बालू राम गोदारा व हडमान राम जी पारीक ने ध्वजा रोहण किया। उसके पश्चात के.आर.पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रों द्वारा समस्त जसरासर ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए पब्लिक पार्क, व धोरा बास से पारीक चोक होते हुए समस्त ग्राम मे आज तिरंगा यात्रा की रेली निकाली गई। के.आर.पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों, स्टाफ व स्कूल के निदेशक बजरंग लाल पचारियां ओर व्यवस्थापक श्रवण सैन व गाँव के गणमान्य लोगो के सहयोग से यात्रा सफल हुई।nnमदरसे में बांटी मिठाई :nnnnआज मदरसा गरीब नवाज़, मस्जिद चौक, नोखा मे 77 वें स्वतन्त्रता दिवस पर झंडा फहराया गया। आम मुस्लिम समाज़ की तरफ से और राष्ट्रगान गाया गया और देश में अमन-चैन व भाईचारे की दुआ की गई। कार्यक्रम में समाज सेवी अनवर अली निर्बाण, हाजी गुलाम रसूल, हाजी निसार पठान, हाफ़िज़ सोहेल , रमजान छिम्पा, मुखत्यार सिक्का, पार्षद सद्दाम तेली व मुस्लिम समाज़ के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page