राष्ट्रीय पर्व का उत्सव: दावा के बालिका विद्यालय में किया ध्वजारोहण, कुलरिया ने की 1 लाख की घोषणा, दी बधाई
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। ब्रह्मलीन गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया द्वारा गोद लिये गये महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दावा में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत श्री पदमाराम जी कुलरिया की धर्मपत्नी हरप्यारीदेवी व उनके पौत्र पंकज कुलरिया शामिल हुए। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि भोमाराम लोल ने भी शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडारोहण व मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। विद्यालय में बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में भारतीय संविधान की उद्देशिका व मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। विद्यालय की छात्राओं ने अंग्रेजी भाषा में भी नाटक, भाषण, गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया द्वारा बनाए गए प्रत्येक अस्थायी कक्षा-कक्षों में एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी व कूलर लगाने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंकज कुलरिया ने बताया कि अतिशीघ्र विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा तथा यह भवन सुविधा व बनावट की दृष्टि से एशिया का अद्वितीय भवन होगा।nसांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था प्रधान मघाराम खाती व विजय लक्ष्मी आशिया का सम्मान किया गया। मंच का संचालन पवन कुमार मूंधड़ा व कमल किशोर ने किया। पंकज कुलरिया ने एक लाख रुपए का साउंड सिस्टम देने की घोषणा की। कुलरिया परिवार ने प्रसाद और फल वितरण भी किया।कार्यक्रम में व्यवस्थाओं में सहयोग हरीश चंद्र व मनीषा आर्य ने किया। कार्यक्रम में पंकज कुलरिया, सरपंच प्रतिनिधि भोमाराम, पीईईओ दावा रेवंतराम, मनीराम चाहलिया, केशुराम ने संबोधित किया। इस अवसर पर परमाराम नाई, गोमसिंह, पप्पू सैन व गुड्डू साध सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों, जन प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दी। संस्था प्रधान मघाराम खाती ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।