नोखा में किसानों का दर्द : बिजली नहीं मिली तो जान देने की चेतावनी, अधिकारियों को घेरा, झंवर पहुंचे
किसान बोले : छह घंटे बिजली नहीं मिली तो मूंगफली की फसल बर्बाद हो जाएगी, जान देने की चेतावनी देने वाले कुंभासरिया के किसान के घर पहुंच कन्हैयालाल झंवर ने सीएम के ओएसडी को फोन पर हालात बताए
nनोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि ट्यूबवेल पर पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण किसानों की मूंगफली की फसल जल रही है। जिसके विरोध में दर्जनों गांव के किसानों ने अधिसाषी अभियंता कार्यालय के आगे जमावड़ा लगाया। सूचना मिलने पर पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर भी अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे।nnझंवर ने अधिसाषी अभियंता को किसानों को प्राप्त मात्रा में बिना कटौती बिजली उपलब्ध करवाने की मांग की। मुख्यमंत्री कार्यालय फोन कर सीएम ओएसडी देवाराम को किसानों की समस्या से अवगत करवाया। ओएसडी ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के एमडी से बात कर किसानों को बिजली देने के निर्देश दिए।nnnnझंवर ने चेतावनी दी कि अगर किसानों को बिजली नहीं मिलेगी तो वह किसानों के साथ गिरफ्तारी भी देंगे। झंवर ने बताया कि सरकार ने 6 घंटे बिजली किसानों को देने की घोषणा कर रखी है। मैंने अधिसाषी अभियंता को इन किसानों को 4 घंटे ही नियमित बिजली देने की मांग की है। परंतु किसान 6 घंटे बिजली देने पर ही अड़े हुए हैं। जिससे इनकी जल रही फसल को बचाया जा सके।nnसोवा, सुरपुरा, कितासर, माडिया, कुंभासरिया सहित विभिन्न क्षेत्रों के किसान अधिसाषी अभियंता कार्यालय के आगे जमा हैं। भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने पुलिस भी बुलाई है। सूचना मिलने पर पूर्व प्रधान कन्हैयालाल, मगनाराम भी अधिसाषी अभियंता कार्यालय पहुंचे। किसानों को बिजली देने की मांग की।nnझंवर ने बताया कि कुंभासरिया गांव के एक किसान ने मूंगफली की फसल जलने के कारण आत्महत्या की चेतावनी दी है। झंवर सुबह कुभासरिया गांव जाकर उस किसान से मिले और उसे सांत्वना दी। अगर यही हाल रहा तो किसानों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। किसान मांग रहे हैं 6 घंटे बिजली अधिसाषी अभियंता कार्यालय में विभिन्न गांवों से आए किसानों ने मांग की कि उन्हें 6 घंटे विद्युत सप्लाई दी जाए जिससे उनकी फसल को बचाया जा सकता है।nnजोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिसाषी अभियंता गिरधारी लाल जाट ने बताया कि किसानों की 6 घंटे विद्युत सप्लाई देने की मांग है परंतु वर्तमान में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। फिर भी हम 5 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का पूरा प्रयास करेंगे। समाचार लिखे जाने तक किसानों, अधिकारियों व नेताओं के बीच वार्ता चल रही है।