प्रतिभा को प्रोत्साहन: मंत्री कल्ला ने शिवम स्वामी को दिए तीरंदाज़ी किट व 4 लाख का धनुष
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। तीरंदाजी हमेशा से महत्वपूर्ण गेम रहा है। जहां राजस्थान से पूर्व में नेशनल लेवल के प्लेयर भी निकले हैं, लेकिन समय के अंतराल बाद यहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षक और कोचिंग की उपलब्धता और संसाधन पूरे नहीं मिल पाने के कारण इस खेल में खिलाड़ी आगे बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में अब केआईसी के स्थापित होने से तीरंदाजी में एक बार फिर उम्मीद बढ़ी है।nnवहीं बीकानेर के प्रतिभावान खिलाड़ी शिवम स्वामी को मंत्री बी. डी. कल्ला साहब तीरंदाजी किट व 4 लाख रुपये का धनुष देकर प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौक़ा दिया है। इस अवसर पर उमेश कुमार स्वामी, ओम प्रकाश, गोरधन स्वामी, सुभम स्वामी आदि ने श्री कल्ला का आभार व्यक्त किया।