महिला है स्नेह और शक्ति की सरिता: सोशल इन्फ्लुएंसर ने महिलाओं को दिए स्वालंबन व सशक्तिकरण के टिप्स

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। हर उस आदमी को सलाम जो अपनी पत्नी को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करता है। ये विचार गुरुवार को सरस्वती मेशन भवन में सरिता-जेठू दरक परिवार द्वारा आयोजित ‘महिला है स्नेह और शक्ति की सरिता विषय’ पर आयोजित महिला स्वालंबन व सशक्तिकरण तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर गुरुवार शाम को दिल्ली की मेकअप स्पेलिस्ट व बिजनेस वूमेन निशा लांबा ने रखें। उन्होंने कहा कि महिलाऐं जब आगे बढती है तो उनके जीवन में कॉन्टर्वसी साथ साथ चलती रही है। लेकिन हम सबको आगे बढते हुए अपनी अपनी मंजिल खुद तय करनी होती है। खुले विचारों की समर्थक निशा लांबा ने बताया कि आज महिलाएं अपने अस्तित्व को अपने शक्ति सामर्थ्य और ऊर्जा से निरंतर आगे बढ़ा रही है।n

पुणे महाराष्ट्र की यूथ वूमेन आईकन व बेरोम्पट की सीएमडी दर्शना काबरा ने कहा कि समाज से हमें यह मान्यता लेनी है कि हम भी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके बराबर काम करने का जज्बा रखते हैं। जिंद हरियाणा की युवा इनफ्लूएंशर अंजू मोर डांस ने बताया कि जब तक हम लड़कियों को पारिवारिक तौर पर बाहर काम करने की स्वतंत्रता नहीं देंगे, तब तक वह अपनी क्षमता को न समाज को दिखा सकती है न परिवार को। आवश्यकता इस बात की है कि हमें स्वावलंबी बनाने के लिए कदम कदम पर साथ दें, सहयोग दें, फिर समय देखेंगे कि महिलाओं में कितनी शक्ति और आगे बढ़ने की अकूत ऊर्जा है।

n

इस अवसर पर सोनम वरमानी दिल्ली, कौशलेन्द्र-शबनम फौजी वाईफ यूपी, राज-सोनिया जेहदू गंगानगर, द टीम अमित मिश्रा लखनऊ, घमू बाई सारण बाड़मेर, रेखा बीकानेर, दीपा जयपुर, आशुतोष-अंशु गुप्ता दिल्ली, अभय-सुबह तिवारी भोपाल, नेहा तिवारी, आरती साहू मध्यप्रदेश, आकांक्षा-अनुज दिल्ली, नीतू मेहना भोपाल, आरतीसिंह दिल्ली, आयुष-श्रृष्टि रायबरेली ने मंच के जरिये अपने अनुभव साझा किए व महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए अपने हुनर को पहचानने के लिए प्रेरित किया। संचालन जयकरण चारण व मीर ने किया। मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्‌टड़ ने मंच द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकारों की जानकारी दी। जेठमल-सरिता दरक ने देश के कोने-कोने से आये अतिथियों का स्वागत अभिनंदन प्रशस्ति पत्र भेंट कर व साफा पहनाकर किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के सोशल इंनफ्लूएंशर ने नोखा, पांचू, देशनोक, सालासर, खाटू में धार्मिक यात्राऐं कर एक्सप्लोर किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page