
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के पूर्व प्रधान जेठाराम डूडी की 29वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को वीर तेजा जाट विश्राम गृह में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जाट धर्मशाला में हुई सर्वधर्म सभा को संबोधित करते हुए भागवताचार्य संत माधवदास महाराज, मौलवी जमशेद आलम ने स्व. डूडी को हर वर्ग का हितैषी बताया। सभा में राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय जेठाराम डूडी की राजनीतिक, सामाजिक और किसानों व गरीब तबके के लिए किए गए जनोपयोगी व कल्याणकारी कार्यों का स्मरण करते हुए उनको किसानों और गरीबों का मसीहा बताया। राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री डूडी ने कहा कि स्वर्गीय जेठारामजी डूडी की ओर से राजनीतिक, सामाजिक व सर्ववर्ग के हितों के लिए स्थापित आदर्शों का वे और उनके परिवार के सभी सदस्य आजीवन अनुसरण करेंगे। अब उनकी पुण्यतिथि संकल्प दिवस बनाने का निर्णय लिया गया। स्वर्गीय जेठाराम डूडी हमेशा वंदनीय, आमजन के स्मरणीय रहे इसके लिए वे हमेशा जनहित के कार्य समर्पित भाव से करते रहेंगे।nn
nn कार्यक्रम में जिला प्रमुख मोडाराम, रेवंतराम पंवार, कन्हैयालाल सियाग, उदासर के पूर्व सरपंच चेतनराम सियाग, बीरमसर सरपंच सहीराम डूडी, सरपंच सुखदेव बीसू, हियांदेसर के पूर्व सरपंच मोडाराम, रायसर के शायरसिंह, किसान कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश खीचड़, युवा नेता श्रीनिवास पंवार, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम, रामचंद्र सियाग, मेघसिंह शोभाणा, पिंकी कोशिक, जेठाराम गोदारा, भंवरलाल गोरछिया, भंवरलाल सारण, जीतू कस्वां, मुरली गोदारा सहित ने श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने वाले, किसान नेता स्वर्गीय डूडी के आदर्शों का स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

