डूडी कप का फाइनल मैच श्याम क्लब ने जीता:6 रन से कप पर किया कब्जा, मैच के मैन ऑफ दा मैच रामनिवास गोदारा रहे
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। जेठाराम डुडी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल महामुकाबला रविवार रात को आयोजित हुआ। श्याम क्लब नोखा बनाम अलाय के बीच मैच खेला गया गया। जिसमें टीम श्याम क्लब नोखा ने जीत हासिल की। आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र कस्वां व मुरली गोदारा ने बताया कि फाइनल मैच 20-20 ओवर का खेला गया। जिसमें अलाय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, अलाय टीम की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए श्याम क्लब की टीम 106 का स्कोर बना पाई। अलाय टीम बल्लेबाजी करने की मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद अलाय टीम मैच को अंतिम गेंद तक लेकर गई और अंतिम गेंद पर सात रन चाहिए थे। अंत में श्याम क्लब नोखा ने 6 रन से विजय हासिल करके कप पर कब्जा कर लिया। दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन फाइनल महामुकाबले में रहा। रात्रिकालीन फाइनल मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक अंतिम बॉल तक जमे रहे।nnn
विजेता टीम श्याम क्लब नोखा को 51000 हजार रुपए नगद ट्राफी एवं हर खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह के ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। वहीं, उप विजेता टीम अलाय को 31000 हजार रुपए नगद ट्राफी एवं हर खिलाड़ी को ट्रैक सूट स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच के मैन ऑफ दा मैच रामनिवास गोदारा, टूर्नामेंट के मैन ऑफ दा सीरीज नयुम सिसोदिया, बेस्ट बल्लेबाज वासु भादू, बेस्ट कैचर लेखराम गुणपाल, बेस्ट दर्शक ओमप्रकाश सियाग को सम्मानित किया। बता दें, बीकानेर के उप जिलाप्रमुख रहे नोखा के पूर्व प्रधान रहे किसान हितेषी स्व जेठाराम डुडी की 29 पुण्य स्मृति पर हर वर्ष की भांति इस बार युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के सयुंक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
n
ये रहे उपस्थित
n
समापन समारोह में मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्यापीठ के चेयरमैन (राज्य मंत्री) मदनगोपाल मेघवाल, बीकानेर भुमि विकास बैंक के नव निर्वाचित चेयरमैन रामनिवास गोदारा, हंसराज तरड़, लीलाधर डुडी, भंवरलाल गोरछिया, नोखा पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेश व्यास, भंवर कूकना, सुंदर बैरड़, पवन नाई, बिरमसर सरपंच सहीराम डुडी, रायसर सरपंच शायर सिंह, झाड़ेली सरपंच भंवर तरड़, उदासर पूर्व सरपंच चेतनराम सियाग, रोड़ा पूर्व सरपंच मूलाराम मेघवाल, सुरेश दड़िया, शौभाग्य सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अमित पंवार, बाकिरअली, राशन डीलर संघ नोखा अध्यक्ष भंवर सारण सहित कई लोग उपस्थित रहे।