जिला अस्पताल नोखा नर्सेज ने की गेट मीटिंग ओर 2 घण्टे पूर्ण कार्य बहिष्कार रहा:-मरीज हो रहे हैं परेशान

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार आज राज्यव्यापी आह्वान पर 21 अगस्त को ब्लॉक संयोजक अनिल दायमा के नेतृत्व में राजकीय जिला अस्पताल नोखा के मुख्यद्वार पर गेट मिटिंग करते हुए नर्सेज लामबंदी अभियान को तेज किया। तहसील अध्यक्ष दायमा ने बताया कि 24 अगस्त तक सुबह 8 से 10 बजे तक गेट मीटिंग होगी और पुर्ण कार्य बहिष्कार रहेगा। अनिल कुमार दायमा ने बताया कि 25 अगस्त को सम्पूर्ण राजस्थान के नर्सेज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।nn


