जिला अस्पताल नोखा नर्सेज ने की गेट मीटिंग ओर 2 घण्टे पूर्ण कार्य बहिष्कार रहा:-मरीज हो रहे हैं परेशान
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार आज राज्यव्यापी आह्वान पर 21 अगस्त को ब्लॉक संयोजक अनिल दायमा के नेतृत्व में राजकीय जिला अस्पताल नोखा के मुख्यद्वार पर गेट मिटिंग करते हुए नर्सेज लामबंदी अभियान को तेज किया। तहसील अध्यक्ष दायमा ने बताया कि 24 अगस्त तक सुबह 8 से 10 बजे तक गेट मीटिंग होगी और पुर्ण कार्य बहिष्कार रहेगा। अनिल कुमार दायमा ने बताया कि 25 अगस्त को सम्पूर्ण राजस्थान के नर्सेज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।nnnnब्लॉक सयोजक अनिल कुमार दायमा ने बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल। आज की गेट मीटिंग में बस्तीराम, सत्यनारायण, आसु सिंह, जेठाराम,मांगीलाल,सहित नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया।।nnनर्सिंग स्टाफ की आपातकालीन सेवाएं भी बंद रहेगी