मनोज घीया बने अणुव्रत समिति के अध्यक्ष:अणुव्रत समिति नोखा की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।।अणुव्रत महासमिति के निर्देश से नोखा में सोमवार को अणुव्रत समिति नोखा की अध्यक्ष जयश्री भूरा की अध्यक्षता में साधारण सभा में नये अध्यक्ष का चुनाव किया गया। चुनाव अधिकारी इन्द्रचंद बैद ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ। जिस कारण सर्व सम्मति से मनोज घीया को आगामी दो वर्ष के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।nnबैठक में राजेन्द्रसिंह राठौड, इन्द्रचंद मोदी, मधु डागा, नीलम पुगलिया, हंसराज भूरा, लाभचंद छाजेड़, महावीर नाहटा आदि उपस्थित रहे। चुनाव के बाद साध्वी राजीमती के दर्शन करने पर साध्वी श्री ने मंगलपाठ सुनते हुए कहा कि इस वर्ष अणुव्रत महोत्सव है। जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।


