शौर्य यात्रा : रोड़ा मे बजरंगदल की कार्यकारिणी का गठन

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की ओर से नोखा प्रखंड के रोड़ा ग्राम में बैठक बजरंगदल के प्रखंड संयोजक राम शर्मा के नेतृत्व मे रखी गई। विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री महावीर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आगामी 15 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक बजरंग दल की अखिल भारतीय शौर्य यात्रा चलेगी जिसका उद्देश्य हिन्दू समाज मे जनजागृति का कार्य करना है राजपुरोहित ने बजरंग दल की स्थापना से लेकर आज तक हिंदू हित के कार्यों के बारे मे विस्तृत चर्चा की, बजरंगदल के विभाग सह संयोजक मुरलीधर छिम्पा व जिला सह संयोजक नारायण राठी ने बताया कि शौर्य यात्राओं को लेकर हिन्दू समाज मे उत्साह है आगामी शौर्य यात्राओं को भव्य रूप कैसे दिया जाये इस संबध मे चर्चा की गयी यह यात्रा नोखा मे 16 सितंबर को पहुंचेगी।nnजिला मंत्री सतीश झंवर व प्रखंड मंत्री रेवंतराम छिम्पा ने यात्रा संबधी कार्यक्रम व संगठन को मजबूती प्रदान करनेकरने के लिए रोड़ा ग्राम मे बजरंगदल की नवीन कार्यकारिणी गठन की गई है। जिसमें संयोजक दीपक सारस्वत सह संयोजक शिव सिंह भाटी विद्यार्थी प्रमुख राधेश्याम सारस्वत विद्यार्थी सह प्रमुख राधेश्याम प्रजापत गौ रक्षा प्रमुख अनुज सारस्वत गौ रक्षा सह प्रमुख गौतम सुथार को जिम्मेदारी दी गयी तथा सभी से संगठन मे निष्ठापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया गया।


