ढिंगसरी:-रातडिया ग्रामीणों के बीच बिजली लोड को लेकर विवाद पर लगा विराम
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। ढिंगसरी व रातडिया के ग्रामीणों के बीच बिजली के लोड को लेकर चल रहा विवाद बुधवार को समाप्त हो गया। बुधवार को सुबह उपखंड अधिकारी रमेश देव की अध्यक्षता में पांचू स्थित उप तहसील कार्यालय परिसर पर विद्युत विभाग के अधिकारियों दोनों गांव के ग्रामीण की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। रातडिया में लगाए गए वोल्टेज कट के लिए ट्रांसफार्मर हटाने कि मांग की। रातडिया के ग्रामीणों ने बताया कि उनके जीएसएस से मेघासर, मुंजासर, रातडिया, कुंभासर, धरनोक व केडली के ग्रामीणों को 1630 लोड खपत होता है जबकि ढिंगसरी स्थित जीएसएस से ढिंगसरी, बंधाला, साठिका, कुंभासर, किसनासर, मुंजासर, के ग्रामीणों को 1235 लोड काम आता है।रातडिया का लोड 400 वोल्ट ज्यादा है जबकि लाइट दोनों को बराबर थी हुई है। जिस कारण रातडिया क्षेत्र के ग्रामीणों को लोड नहीं मिल पाता लोड अधिक होते ही विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है।nnक्या थी समस्या…. पांचू स्थित 132 केवी जीएसएस से ढिंगसरी जीएसएस पर विद्युत सप्लाई होती है, और ढिंगसरी से रातडिया जीएसएस पर विद्युत सप्लाई होती है। दोनों जीएसएस पर 400 लोड ग्रामीणों को मिलना चाहिए परंतु ढींगसरी से रातडिया जाने वाली लाइन के बीच में 200लोड का विकेएस लगा दिया गया। जिस कारण रातडिया के ग्रामीणों को 200 वोट से अधिक विद्युत आपूर्ति नहीं मिलती जिस कारण में भारी समस्या का सामना करना पड़ता था इसलिए उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ा और मंगलवार को उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करना पड़ा उपखंड अधिकारी रमेश देव ने लिखित में समझौता किया और बुधवार को मौके पर पहुंचकर उनकी समस्या का समाधान करवाया। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता गिरधारी लाल ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच उपखंड अधिकारी रमेश देव ने पांचू में मीटिंग आयोजित की। ढिंगसरी व रातडिया के ग्रामीणों के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया गया। सहमति नहीं बनने के कारण पुलिस फोर्स की उपस्थिति में रातडिया में वीकेएस लगा दिया गया। ढिंगसरी में जो वीकेएस लगा था उसको बाईपास कर दिया। जिससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा।nn