श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक हुई नोखा में:-जिम्मेदारियां बांटी, प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी होगें पुरुस्कृत
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। श्रीकृष्ण मंदिर उत्सव समिति नोखा के तत्वावधान में श्रीकृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम की तैयारियों की बैठक गुरुवार रात्रि 9 बजे आयोजित की गयी। जिसमे विभिन्न व्यवस्थाओं का कार्यभार कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयो को सौंपा गया। समिति के अध्यक्ष भीखमचन्द तापड़िया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण मंदिर उत्सव समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी। जिसमे प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाली प्रतियोगी झांकियों को पुरस्कार व अन्य सभी को सांत्वना पुस्कार दिया जाएगा। समिति के ललित झंवर ने बताया कि झांकी सजाओ प्रतियोगिता के लिए इच्छुक व्यक्ति या संस्था पहले आओ पहले स्थान पाओ में अपना नाम 3 सितम्बर तक अपनी प्रविष्टि प्रतियोगिता संयोजक पुरषोत्तम तापड़िया, केलाश करवा, भवानी प्रतानी से सम्पर्क कर करवा सकते है।n
कृष्ण लीला आधारित पात्र प्रतियोगिता- समिति के सचिव केलाश करवा ने बताया कि कृष्णलीला आधारित पात्र प्रतियोगिता में व्यक्ति या किसी संस्था की प्रविष्टी 5 सितम्बर तक मांगीलाल दैया, डॉ.राधेश्याम लाहोटी, मूलाराम उपाध्याय से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते है। इस प्रतियोगिता में श्रीकृष्ण-राधा, बाल-ग्वाल, कृष्ण-सुदामा, मीरा, कंस इत्यादी अधिकतम तीन पात्र तैयार कर सकते है।
n
6 सितम्बर को मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव- समिति के आसकरण भट्टड़ व किशन करवा ने बताया कि जन्मोत्सव का कार्यक्रम 6 सितम्बर शाम 7 बजे से श्रीकृष्ण मंदिर प्रांगण में प्रारम्भ होंगे। रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताए व स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। भजन संध्या के लिये संयोजक डॉ बृजमोहन तापड़िया व भवानी प्रतानी को बनाया गया है। समिति के भंवरलाल बाहेती ने बताया कि निज मंदिर सजावट के संयोजक मनीष तापड़िया, केलाश चाण्डक, गोपाल तापड़िया, फुसराज राठी को बनाया गया।
n
तैयारी बैठक में यह रहे उपस्थित- गोपीकिशन तिवाड़ी, श्यामलाल झंवर, आसकरण भट्टड़, पुरषोत्तम तापड़िया, भीखमचंद तापड़िया, गिरधारी तापड़िया, पुरषोतम तापड़िया, बाबूलाल भूतड़ा, डॉ ब्रजमोहन तापड़िया, ललितकिशोर झंवर, किशन करवा, डॉ.राधेश्याम लाहोटी, पुरषोत्तम पारीक, भंवरलाल बाहेती, केलाश करवा, अंकित तोषनीवाल, मनीष तापड़िया, कैलाश चाण्डक, किशन तापड़िया, हरि लखोटिया, चन्दन पंचारिया, गोपाल तापड़िया, फुसराज राठी, माणक राठी, जयकरण चारण, विनोद मालपानी, मदनलाल राठी, उमेश राठी, पीयूष प्रतानी आदि ने अपने विचार रखे।
n