बीकानेर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया पहुंची नोखा:- बूथों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। संभागीय आयुक्त एवं मतदाता सूची की रोल ऑब्जर्वर उर्मिला राजोरिया ने आज नोखा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक ली। संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को मतदाता सूचियां, मतदान केंद्रों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी रमेश देव ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,77,874 मतदाता हैं। जिनमें से 1,29,335 महिला मतदाता, 2,308 दिव्यांग मतदाता है। 258 मतदान केंद्र है। जिनमें से 42 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में व 216 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में है। वहीं 93 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है।nnनोखा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षणnnnसंभागीय आयुक्त ने रासीसर, नोखा गांव, मुकाम व शहरी क्षेत्र के बाबा छोटू नाथ मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तत्पश्चात उपखंड कार्यालय में उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें उन्होंने मतदाता सूची की जांच की, घर-घर बीएलओ द्वारा किए जा रहे सर्वे की विस्तार से जानकारी ली। नाम जोड़ने-घटाने आदि पर भी विचार-विमर्श किया। बीएलओ रजिस्टर का भी अवलोकन किया। बैठक में उपखंड अधिकारी रमेश देव, पुलिस उपअधीक्षक संजय बोथरा, तहसीलदार राहुल व थाना प्रभारी आलोक उपस्थित रहे।nnस्मार्टफोन वितरण केंद्र का भी क्या अवलोकन :nnnnसम्भागीय आयुक्त ने बाबा छोटू नाथ विद्यालय में बने स्मार्टफोन वितरण केंद्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने छह स्टेज में मिलने वाले स्मार्टफोन की विस्तार से जानकारी ली। लाभार्थियों से बातचीत की साथ ही उन्होंने लाभार्थियों को मोबाइल वितरण किया।nnमुकाम मंदिर में लगाई धोक : संभागीय आयुक्त ने मुकाम में स्थित जंभेश्वर महाराज की समाधि स्थल पर धोक लगाकर जिले में अमन चैन की प्रार्थना की।