युवा संवाद ‘इंडिया-2047’ कार्यक्रम आयोजित:-बालिकाओं को शिक्षा के लिए किया प्रेरित, विजेताओं को किया सम्मानित

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र बीकानेर एवं श्रीनरदासजी युवा मंडल संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में युवा संवाद- इंडिया 2047 अमृत काल के पंच प्रण के संदर्भ में शनिवार को हीराबाई गट्टाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिक्षाविद एवं प्राचार्य प्रेमदान चारण ने कहा कि हमें विकसित भारत का लक्ष्य अपनी विरासत पर गर्व करते हुए नागरिक कर्तव्यों का पालन एकजुटता के साथ करना होगा। चारण ने कहा कि हमें 2047 तक भारत को दुनिया के अन्य देशों के बराबर लाने का प्रयास सफल बनाना है। नगरपालिका पार्षद जगदीश मांझू ने बालिकाओं को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। राष्ट्रीय युवा संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश तालनिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई औऱ नेहरू युवा केंद्र की ओर से युवाओं के लिये चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।nnnnव्याख्याता पूनमचंद ने कहा कि किसी भी विषय पर हम अध्ययन करें लेकिन उसे एकाग्रता एवं मेहनत के साथ करते हुए लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना होगा। युवा संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए ब्लॉक एनवाईसी जुगल राजस्थानी ने कहा कि युवा वर्ग ही हमारे देश की ताकत है और वही विकसित भारत बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर सन्दर्भ व्यक्ति गेनाराम बिरमसर ने कहा कि हमें ज्ञान जहां से भी मिले ग्रहण करना चाहिए। अंत मे उपप्राचार्य सीमा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता हरेंद्र डूडी ने किया। कार्यक्रम के दौरान उपप्राचार्य सुधा मिश्रा, नेहा यादव, हिमटसर युवा मंडल के कुम्भाराम मेहरड़ा, संगीत शिक्षक ओमप्रकाश, शाला स्टाफ एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे।nnविजेता बालिकाओं को किया पुरस्कृतnnकार्यक्रम से पूर्व स्कूल में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं जिनमें निबन्ध में कृष्णा सोनी प्रथम, सलोनी सोनी द्वितीय, कृष्णा छिपा तृतीय, भाषण में जिज्ञासा सैनी प्रथम, लीलावती गुर्जर द्वितीय, नैना तृतीय और पोस्टर प्रतियोगिता में नेहा गोस्वामी प्रथम, तुलसी छिपा द्वितीय, ललिता जोशी तृतीय स्थान पर रही जिन्हें शाला प्रधान प्रेमदान चारण, पार्षद जगदीश मांझू, गणेश तालनिया, एनवाईसी जुगल राजस्थानी, उपप्राचार्य सीमा शर्मा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page