शौर्य यात्राओं से करेगा बजरंगदल व्यापक जनजागरण:-राजपुरोहित

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। विश्व हिन्दू परिषद नोखा की बैठक आज संघ कार्यालय मे रखी गई। जिसमें आगामी 15-16 सितंबर को नोखा में आयोजित होने वाली बजरंगदल की शौर्य यात्राओं को लेकर चर्चा की गई। विश्व हिन्दू परिषद के विभाग सह मंत्री महावीर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वर्ष 2024 मे विहिप कि स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण हो रहे है साथ ही रामजन्मभूमि अयोध्या मे भव्य राममंदिर का उद्धाटन हो रहा है। इसको लेकर व्यापक जनजागरण हेतु बजरंगदल देशभर मे शौर्य यात्राओं का आयोजन करेगा।nnnnराजपुरोहित ने विहिप बजरंगदल कि स्थापना अबतक किये गये कार्यों व संघर्षो पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर इस यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। बजरंगदल के विभाग सह संयोजक मुरलीधर छिम्पा व जिला मंत्री सतीश झंवर ने बताया कि बीकानेर ग्रामीण जिले कि यात्रा का मार्ग इस बैठक मे तय किया गया। जिसकी शुरुआत मुकाम से शुरू होंगी जो नोखा, रोड़ा, हियादेसर, किसानसर, उदासर, पांचू, देशनोक, नापासर, शेरूना, डूंगरगढ़, मोमासर, लूनकरणनसर व कोलायत पहुंचकर इस यात्रा का समापन होगा। इस यात्रा हेतु नोखा का पालक रेवंतराम छिम्पा व गौतम सोनी कोलायत का पालक बजरंगदल के जिला सह संयोजक नारायण राठी व रामरतन पंचारिया को देशनोक का पालक जयकरण चारण रोड़ा पालक राम शर्मा को बनाया गया है।nवहीं मातृशक्ति कि जिम्मेदारी विभाग संयोजिका राधामणी चितलांगी को दी गई है, इस बैठक में विहिप के नगर अध्यक्ष पंकज जोशी, तुलसीराम, सीमा मिश्रा उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page