माहेश्वरी पिच बर्नर्स ने जीता एमसीएल 2 का खिताब:-नोखा माहेश्वरी समाज की नाइट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता टीम को किया सम्मानित

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। माहेश्वरी समाज की जिला स्तरीय नाइट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता “एमसीएल- 2” ने नोखा के युवाओं में टेनिस गेंद क्रिकेट में रौनक लोटा दी है। आईपीएल की तर्ज पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले विजेता टीम को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी ने युवाओं का हौसला बढ़ाया है। शाम होते ही नोखा के स्थानीय खिलाड़ियों के चौके छक्के देखने के लिए शहर व आसपास के गांवों की भीड़ जुटती है। नेशनल हाईवे से गुजरते हुए हर किसी की निगाह के.सी.मंडपम की तेज रोशनी की ओर पड़ती रही। यहां रात्रिकालीन टेनिस गेंद बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा था। दर्शकों की भारी भीड़ होती है, खिलाड़ियों को जोश बढ़ाने के लिए संगीत व डीजे भी लगाया गया।nnnnमाहेश्वरी पिच बर्नर्स ने जीता फाइनल:-nnमाहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष केशव करवा ने बताया कि पहले सेमीफाइनल मैच में माहेश्वरी पिच बर्नर्स व राइजिंग स्टार नोखा के बीच खेला गया। जिसमें में माहेश्वरी पिच बर्नर्स की टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच योगेश बाहेती रहे। दूसरा सेमीफाइनल मैच माहेश्वरी यूनिटी क्लब व माहेश्वरी युवा रेंजर्स के बीच खेला गया। जिसमें माहेश्वरी यूनिटी क्लब ने मैच जीत के फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच अंकित चांडक रहे। उसके उसके पश्चात हुए फाइनल मुकाबले में माहेश्वरी यूनिवर्सिटी क्लब ने माहेश्वरी पिच बर्नर्स के बीच घमासान हुआ। माहेश्वरी पिच बर्नर्स की टीम ने फाइनल मैच जीत लिया व विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच योगेश बाहेती रहे।nn nnnnकार्यक्रम ये रहे मौजूद:-nइस अवसर पर देशनोक पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, जुगल राठी, शिवनारायण झंवर, संजय पेड़ीवाल, प्रमोद कोठारी, मुकेश बिहानी, आशकरण भट्टड़, किशन गोपाल चितलंगी, मूलचंद चांडक, सुनील झंवर, पुरुषोत्तम तापड़िया, भंवरलाल, कमल चांडक, जेठमल दरक, ललित झंवर, किशन लोहिया, आनन्द बिहानी, मनीष तापड़िया, बाबूलाल भूतड़ा सहित समाज के गणमान्य लोग व युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विजेता व रनर अप को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। देर रात को फाइनल मुकाबला खेला गया था।nn

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page