यूथ एण्ड ईको क्लब द्वारा पर्यावरण जन चेतना रैली निकाली गई:- प्लास्टिक मुक्त, हरियाली युक्त कक्कू की पहल
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। आज नो बैग-डे के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कक्कू में यूथ एण्ड ईको क्लब द्वारा “पर्यावरण जन चेतना, प्लास्टिक मुक्त गांव” के लिए रैली का आयोजन किया गया। जिसे प्रधानाचार्य शिवनारायण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आकाश ,जल, पृथ्वी, वायु और अग्नि सदनों में विभाजित विद्यार्थी हाथों में तख्तियां, पोस्टर, कचरा पात्र लिए गलियों, बाजार से होते हुए पंचायत भवन के पास रैली एक सभा में बदल गई। विद्यार्थियों ने रैली के दौरान मुख्य मार्ग में बिखरे हुए प्लास्टिक को इकट्ठा किया, ईको ब्रीक्स बनाने एवं पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश दिया।nnnnसभा स्थल पर प्रधानाचार्य श्री शिवनारायण पर्यावरण स्वच्छता, पौधारोपण एवं सुरक्षा, आयुर्वेद चिकित्सक रिड़मल सिंह ने धूम्रपान व तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम व बचाव के उपाय, डॉ. कविता गर्ग ने मौसमी बीमारियां व उनके बचाव के उपाय, और प्रकाश देवांदा नर्सिंग ऑफिसर ने हैंड वॉश के स्टेप बताकर शरीर की स्वच्छता के बारे में बताया। ओम प्रकाश शर्मा ने अपने विचार रखे।nnयूथ एण्ड ईको क्लब प्रभारी महेंद्र सिंह ने इसकी गतिविधियों व महत्व के बारे में बताया, सदनों के प्रभारी कुलदीप, शिवलाल, रतीराम, अशोक कुमार, सुभाष, मनीष कुमार, महेंद्र कुमार, धनराज, मोहसिन खान,मुकेश कुमार, सुनीता,ममता कंवर, राधा, मोहम्मद तय्यब और श्रीराम आदि अध्यापकों ने अपनी भूमिका निभाई।