5 सितंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन:-विशाल डोम का निर्माण और तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता, 11 सितंबर को होगा समापन
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सर्व जीव जगत के कल्याण की भावना से 5 से 11 सितंबर तक विशाल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। मुख्य यजमान सीए सुरेश कुमार झंवर ने बताया कि कथा का वाचन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल प्रभु प्रेमी महाराज नोखा निवासी करूण शैली में करेंगे।nnपार्षद राधेश्याम लखोटिया ने बताया कि कथा में आने वाले श्रोताओं की विशाल उपस्थिति को देखते हुए विशाल डोम टैंट का निर्माण कार्य तेज गति से जोर शोर से जारी है। आयोजक श्रीकृष्ण कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी सुरेश कुमार झंवर, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, मनोज राव, कमल डागा, बजरंग पालीवाल, पार्षद गोपीकिशन तिवाड़ी, बजरंग कोठारी, रामेश्वर लाल छींपा, जुगल किशोर तिवाड़ी, गोकुल पंवार, महावीर साध, अनिल दरक, मदनलाल सोनी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।nमनोज राव ने बताया कथा स्थल पर हुई बैठक में तय हुआ कि कलश यात्रा 5 सितंबर को दोपहर 1 बजे से बागड़ी शिव मंदिर से कथा स्थल राठी प्लाट, बागड़ी शिव मंदिर के पास, सुजानगढ़ रोड़ पर जाएगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रखा गया है।