जन्माष्टमी पर सजेगा कृष्ण दरबार:- श्रीकृष्ण के बालरूप से लेकर चंद्रयान की दिखेगी झलक, 100 फीट लंबे पांडाल में सज रही है झांकियां

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के लाहोटी चौक में वीर हनुमान सेवा समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशाल झांकियां निर्माण किया जा रहा है। इसकी तैयारियां काफी समय से चल रही है। 100 फीट लंबे इस पांडाल में श्रीकृष्ण के बालरूप से लेकर चंद्रयान की झलक दिखेगी। 6 सितंबर को जन्माष्टमी पर झांकी शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक और 7 सितंबर को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी। लाइटिंग और साउंड के संयोजन से झांकी को कलात्मक रूप दिया जाएगा। झांकी-प्रदर्शनी के संयोजक भंवरलाल बाहेती व जगदीशप्रसाद पालीवाल ने बताया कि झांकी में वृंदावन धाम, प्रेम मंदिर, माता वैष्णदेवी धाम, समुंन्द्र मंथन, देशनोक ओरण परिक्रमा बड़े ही सुंदर, कलात्मक और आकर्षक रूप में दिखाया जाएगा। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की बाल-लीलाओं, गोवर्धन पर्वत, कालिया नाग मर्दन, रासलीला, कृष्ण पाठशाला, गोचरण लीला आदि को प्रदर्शित किया जाएगा। झांकी के साथ श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग से जुड़े तमाम पहलुओं में छिपे आध्यात्मिक रहस्यों को दिखाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इन झांकियों को सजाने में बीकानेर के हरिकांत स्वामी, मोहित स्वामी व नोखा के दीपक पालीवाल, कन्हैयालाल पालीवाल, गणेश, गजानंद, नंदू लाहोटी, श्री डागा, मांगीलाल चांडक, जगदीश राठी, वासुदेव, आशीष, अजू, बेताला, रवि पालीवाल आदि लगे हुए है।

n

माता वैष्णवदेवी धाम व प्रेम मंदिर रहेगा आकर्षण:-झांकी में विशेष रूप से ओरीजन विशेष पत्थरों से बना वैष्णवदेवी धाम आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसे इस तरह सजाया जाएगा जिसमें माता वैष्णवदेवी धाम वास्तविक स्वरूप की झलक दिखेगी। साथ सही सफैद प्रेम मंदिर अपने आप में कलाकृति का अनुपम उदाहरण है। वीर हनुमान सेवा समिति द्वारा हर साल झांकियां सजाई जाती है। इसे देखने के लिए नोखा शहर व ग्रामीण सहित आसपास के गांवों के लोग भी हर साल बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होती है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

WhatsApp Group