परिवर्तन संकल्प यात्रा :-11 को नोखा में होगा प्रवेश, विधायक बिहारीलाल सहित भाजपा कार्यकर्ता जुटे तैयारियों
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान में भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा 11 सितम्बर को नोखा पहुंचेगी। जिसकी तैयारी बैठक महर्षि गौतम भवन नोखा में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, जिलाध्यक्ष जालमसिंह, प्रभारी ओमप्रकाश सारस्वत के निर्देशन में रखी गई। विधायक बिश्नोई ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा 11 सितम्बर को शाम 5 बजे नोखा पहुंचेगी। इस दौरान ऐतिहासिक स्वागत के साथ बड़ी आमसभा का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। विधायक बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार से आमजनता त्रस्त है और किसानों को लाईट नहीं मिल रही है, फसल नष्ट हो गई, सरकार ना ही विशेष गिरदावरी करवा रही है और ना ही फसल कटाई प्रयोग करवाने शुरू किये है। किसान बर्बाद हो रहा है प्रदेश की भ्रष्ट सरकार को कोई चिंता नहीं है। इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले। जिलाध्यक्ष जालमसिंह ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा की जोरदार तैयारी करनी है इसी यात्रा के साथ ही विधानसभा चुनाव का आगाज हो जायेगा। प्रभारी ओमप्रकाश ने सभी कार्यकर्ताओं को परिवर्तन संकल्प यात्रा हेतु जिम्मेदारियां सौंपी।nnइस दौरान अनोपसिंह राठौड़, आसकरण भट्टड़, सवाईसिंह तंवर, रामदयाल मेघवाल, डॉ. महेन्द्र संचेती, रामकुमार जाखटिया, ओमप्रकाश सुथार, मांगूसिंह, मोहन राठी, शंकरलाल सोनी, विस्तारक शिवप्रतापसिंह, डूंगरराम मेघवाल, गिरधारी गोदारा, जेठूसिंह राजपपुरोहित, नरेन्द्र चौहान, नरेन्द्र राजपुरोहित, राधेश्याम लखोटिया, प्रतापसिंह, कुशालसिंह भाटी, धर्मवीरसिंह, देवकिशन कुलरिया, हरिराम सीगड़, उदाराम मेघवाल, कैलाश सियाग, मनमोहनसिंह, भैरूसिंह, पप्पुराम सियाग, जेठमल डागा, तेजमालसिंह, नवलसिंह, बजरंगसिंह, गिरधारी सिद्ध, रामस्वरूप जाखड़, शिम्भूसिंह, जेठाराम मेघवाल, श्रवणसिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।