नोखा में श्रीमद् भागवत कथा: मर्यादा का पाठ श्रीराम ने सिखाया तो प्रेम का प्रसार श्रीकृष्ण ने किया
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राठी प्लाट में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन राष्ट्रीय भागवत कथा प्रवक्ता कन्हैयालाल पालीवाल ने कहा कि प्रेम परमात्मा का वास्तविक रूप है। लेकिन प्रेम मर्यादामय होना चाहिए। मर्यादा का पाठ पढ़ाने वाले भगवान श्रीराम अवतरित हुए और प्रेम का प्रसार कर हर हृदय में प्रेम भक्ति जागृत करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण प्रकट हुए। हमें मानवमात्र से सच्चा प्रेम करना चाहिए। भगवान के दरबार में ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा, धनी-निर्धन का भेद नहीं है इसलिए हम सभी को सबका समान भाव से प्रेम व आदर करना चाहिए।nnमहाराज ने गजेन्द्र मोक्ष, समुन्द्र मंचन, वामन अवतार, अम्बरीश चरित्र, गंगा अवतरण, श्रीराम अवता व श्रीकृष्ण अवतार का वर्णन कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।nnnnश्रीकृष्ण प्राकृट्य प्रसंग में उपस्थिित बड़ी संख्या में श्रोताओं ने थाली, ढ़ोल, आदि वाद्य बजाकर पुष्पवर्षा की। सुरेश कुमार झंवर ने श्रीकृष्ण वसुदेव का पूजन और व्यास पूजन कर बधाई बांटी। गौ सेवा के लिए की एकत्रित की गई राशि में मुकेश लटवाटा ने रूपए एक लाख, शिवकरण डेलू ने रूपए पच्चीस हजार गौशालाओं के लिए भेंट किए। ताजा खबरों के लिए नोखा टाइम्स से जुड़े।nnइस अवसर पर निर्मल भूरा, डॉ. सीताराम पंचारिया, शिवकरण डेलू, हरखचन्द्र बागड़ी, आनन्दमल, प्रभुदयाल पालीवाल आदि मौजद रहे। कार्यक्रम व्यवस्थाओं में सुरेश झंवर, कमल डागा, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, मनोज राव, गोपीकिशन तिवाड़ी, बजरंग कोठारी, मदनलाल सोनी, अनिल दरक, महावीर साध, गोकुल पंवार, बजरंग पालीवाल, जुगल तिवाड़ी, रामेश्वरलाल छींपा, बालूराम प्रजापत, मुरलीधर लढ़ा, मूलचंद मारू, विजू नाई, मनीराम बिश्नोई, पेमाराम सुथार, नरेन्द्र राजपुरोहित, नरेन्द्र चौहान आदि लगे हुए थे।