नोखा:-कैंसर जागरूकता सेमिनार व CPR ट्रैनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। जागृति संस्था और माहेश्वरी समाज नोखा के संयुक्त तत्वावधान में एक कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन आज माहेश्वरी भवन, नोखा में किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महेश पूजन से की गई। इसके बाद डॉ. टांटिया ने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ ग्रहण करवाई। कैंसर जागरूकता पर शुरू की गई इस मुहिम में प्रमुख प्रवक्ता डॉ पंकज टांटिया (वरिष्ठ रक्तरोग, कैंसर रोग एवं बोनमेरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ) आचार्य, तुलसी कैंसर अनुसंधान, पी.बी.एम. हॉस्पिटल बीकानेर ने महिलाओं को कैंसर और विशेष रुप से स्तन और सरवाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया, जो कि महिलाओं में जान के खतरे का एक प्रमुख कारण हैं। आज हर 8 में से एक भारतीय महिला इस प्रकार की समस्याओं से ग्रस्त हैं और इस विषय में खुलकर बात नहीं कर पाती । जिसके कारण ये जानलेवा बीमारी और भयावह रूप ले लेती है। इसके अलावा, तम्बाकू और सिगरेट से कैंसर विकराल रूप ले लेता है। डॉ. बी. एम. तापड़िया के मार्गदर्शन में जाग्रति संस्था और माहेश्वरी समाज नोखा का यह प्रयास मानव हित में सराहनीय कदम है। सभा अध्यक्ष भँवरलाल बाहेती ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ गीतिका जैन, मधुकर जैन, डॉ सुनील बोथरा एवं डॉ. इंदुबाला बिश्नोई ने जानकारी दी।nnnसभा सचिव कमल चांडक ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर जिला सभाध्यक्ष ललित झँवर, कन्हैयालाल करवा, आसकरण भट्टड़, पुरषोत्तम तापड़िया, भिखमचन्द तापड़िया, बाबूलाल लाहोटी, डॉ. राधेश्याम लाहोटी, मनोज राठी, जगदीश डागा, शिवप्रकाश चांडक, कमल कोठारी, किशन करवा, पवन राठी, आनन्द मल, ललित चितलांगिया, किशन तापड़िया, फुसराज राठी, उमेश राठी, ताराचंद भूतड़ा, गिरधारी तापड़िया, बीकानेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष अंकित तोषनीवाल, स्थानीय अध्यक्ष केशव करवा, पकंज भट्टड़, किशन राठी, सुनील भट्टड़, उमाशंकर मल, मनीष तापड़िया, महिला मण्ड़ल अध्यक्ष राधामणि चितलांगिया, शान्ति मूंधड़ा, श्वेता झँवर, मैना तापड़िया, लक्ष्मी तोषनीवाल सहित बड़ी सँख्या में लोग उपस्थित रहे। डॉ. सुन्दरलाल बिश्नोई नोखा द्वारा CPR ट्रैनिंग भी दी गई।