ग्रामीण क्षेत्र हुए प्रभावित, तकनीकी खराबी आने से हुई परेशानी

नोखा टाईम्स न्यूज़, नोखा।। रायसर स्थित राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के 440 केवी जीएसएस पर हार्डवेयर (बसवार) में तकनीकी खराबी आने के कारण इन दिनों बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी। बुधवार को प्रसारण निगम की टीम इसको दुरुस्त करने में जुटी रही। इस कारण पांच घंटे तक बिजली बाधित रही। ऐसे में पांचू, नोखा का कुछ क्षेत्र सहित कई गांव प्रभावित रहे। प्रसारण निगम की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद जीएसएस की तकनीकी खराबी को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया। इसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। प्रसारण निगम अधीशासी अभियंता रामावतार स्वामी ने बताया कि बीते दिनों इस जीएसएस का जम्पर खराब हो गया था। इस दौरान रात के समय घंटों तक बिजली बाधित रही थी। रायसर जीएसएस पर टूटा बसवार, बीकानेर, नोखा, पांचू सहित कई हिस्सों में बिजली बाधितnnनए लगाए उपकरणnराजस्थान प्रसारण निगम के अधीशासी अभियंता के अनुसार जीसएस पर जो भी उपकरण खराब थे,उन्हें बदलकर नए लगा दिए गए है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। गौरतलब है कि रायसर के इस जीएसएस बीकानेर, गजनेर और नोखा के 220 केवी को बिजली सप्लाई की जाती है। जहां से फिर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सप्लाई होती है।nnइन दिनों चल रही आंख मिचौलीnप्रदेश में इन दिनों बिजली का संकट चल रहा है। लंबे समय से बारिश नहीं हुई, भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे में बिजली का लोड बढ़ गया है। यही वजह है कि इन दिनों गांवों से लेकर शहर तक बिजली की आंख मिचौली चल रही है। इसको लेकर लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page