राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण: घर घर अक्षत वितरण कार्य सम्पन्न
नोखा टाइम्स न्यूज़, देशनोक।। कस्बे में पिछले 2 जनवरी से चल रहे अक्षत वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया। विश्व हिंदू परिषद देशनोक प्रखंड के अध्यक्ष भंवर गिरी ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए पूजित अक्षत, कर पत्रक और श्रीराम मन्दिर के चित्र का वितरण कार्यक्रम अभी देशभर में चल इसके अंतर्गत प्रत्येक रामभक्त के घर ये सामग्री पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं को दिया गया है। इसी के अनुसार देशनोक नगर में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने श्रीकरणी मन्दिर निजी प्रन्यास को निमंत्रण देकर की। इस कार्यक्रम में देशनोक के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मंदिर प्रन्यास उपाध्यक्ष सीतादान बारठ सचिव वासुदेव देपावत को सबसे पहले निमन्त्रण दिया गया। इसअवसर पर विश्व हिंदू परिषद, सेवा भारती, विद्या भारती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी, भारत विकास परिषद आदि संगठनों के कार्यकर्त्ता साथ रहे। कार्यकर्ताओं की 25 टोलियां 25 वार्डों के लिए बनाई गई, कड़ाके की ठंड के पश्चात भी रामभक्तों ने इसकी परवाह किए बिना घर घर जाकर सभी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के दिन घर पर ही दीपावली मनाने का संदेश दिया और सामग्री वितरित की गई। इस जनसंपर्क के कार्यक्रम में पूरे कस्बे में उत्साह का वातावरण रहा और लोगो का भरपूर सहयोग भी प्राप्त हुआ। कई घरों में बुजर्गों को जब निमन्त्रण देने घर गए तो उनकी आँखें भाव से भर आई और उन्होंने पूरी श्रद्धा से पूजित अक्षत को अपनी सेवा में रखा। इस कार्यक्रम के साथ 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भी योजना को सबको समझाई गई, उस दिन सबको अपने घर पास के मंदिर को ही अयोध्या मानकर कार्यक्रम में सहभागी होना है। एक प्रकार से दीपावली जैसा वातावरण बनाने का आग्रह भी किया गया। अक्षत वितरण के समापन पर समिति के संरक्षक मंडल के रामनारायण ओझा, शिवदयाल उपाध्याय, कैलाश चन्द्र उपाध्याय, कैलाश दान बारठ ने सभी कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना की ओर इसी प्रकार कार्य करने का आग्रह किया गया।उन्होंने बताया कि देशनोक में 22 जनवरी को बड़ा सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहां पर बड़ी स्क्रीन पर पूरा कार्यक्रम लाइव दिखाने की हरी नाम संकीर्तन की व्यवस्था भी रहेगी।