विकसित भारत संकल्प यात्रा: अणखीसर में संभागीय आयुक्त व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया निरीक्षण, योजनाओं की दी जानकारी, आवश्यक निर्देश दिए
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत अणखीसर में शनिवार को आयोजित शिविर का निरीक्षण संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया व जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने किया व आवश्यक निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री द्वारा केन्द्रीय योजनाओं का विस्तार से विस्तृत जानकारी दी व सभी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों को पात्रता के अनुसार ज्यादा ज्यादा लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। राजोरिया ने कहा कि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं में अधिकाधिक पंजीकरण करवाने व आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कहा। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने कहा कि पीएम आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम रमेश देव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर आये हुए समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का सरपंच रामीदेवी के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। विकास अधिकारी राजेश व्यास ने शिविरों में किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। सरपंच रामीदेवी कुलड़िया ने बताया कि भारत सरकार व राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत व नरेगा श्रमिकों के लिए बीमा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना के संबंधित कार्यो का मौके पर लाभ दिलाया गया। वहीं ग्राम पंचायत अणखीसर के पूर्व सरपंच धूड़ाराम कुलड़िया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन देवकिशन कुलड़िया ने किया।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव, मेघसिंह भाटी, हरीराम कुलड़िया, मोहनलाल ज्याणी, पूर्व सरपंच मूलाराम पटीर, उपसरपंच भंवरलाल थ्यौरी, देवाराम गोदारा, सुरजनदास साध, हजारीराम कस्वां, किसनाराम गोदारा, रामूराम नायक, रामलाल सोनी, बजरंग महाराज पारीक, छोटूराम गर्ग सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम विकास के कार्यो में सहयोग करने वाले 15 ग्रामीणों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इसके अलावा शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उत्कृर्ष्ठ प्रदर्शन छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
विकास कार्यो का किया निरीक्षण:- संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया व जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने ग्राम पंचायत में चल रहे सार्वजनिक पार्क निर्माण का भी निरीक्षण किया व बताया कि ग्रामीणों के लिए ग्राम पंचायत द्वारा पार्क का निर्माण करवाया गया है जो सराहनीय कार्य है। इससे सुबह व शाम को वॉक करने वालों को विशेष सुविधा तो मिलेगी ही, वहीं आमजन के लिए भी उपयोगी साबित होगा व गांव में चल रही गोशाला का भी अवलोकन किया।