श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: शोभायात्रा से शुरुआत, निमंत्रण देने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ में घर-घर अक्षत वितरण
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। हिम्मटसर के श्री राम मंदिर जो की सदर बाजार हिम्मटसर में स्थित है उसमें टोली बनाकर के अक्षत वितरण का कार्य शुरू किया गया। देवकिशन राठी ने बताया कि श्री हनुमान जी मंदिर से रविवार को शोभा यात्रा के साथ बजरंग लाल जी पालीवाल के नेतृत्व में शोभायात्रा शुरू हुई जो की मुख्य बाजार होते हुए श्री राम मंदिर पहुंची। वहां पर हनुमान चालीसा के बाद उपस्थित स्वयंसेवकों की टोलियां तोलिया बनाकर पूरे गांव में अक्षत और अन्य सामग्री के के वितरण का कार्य विधिवत शुरू किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने भाग लिया सुंदरकांड सेवा समिति हिम्मतसर के सदस्यों के साथ-साथ माणकचंद गट्टानी, नारायण गट्टानी, प्रवीण शर्मा, महेश तिवाड़ी, श्यामसुंदर कुलड़िया, सूरजमल बजाज, दिनेश लखारा सहित गांव के अनेक गणमान्य जनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रत्येक घर में सामग्री का वितरण किया गया व आने वाली 22 जनवरी को दीपावली की तरह है अपने घरों पर दीपक लगाना रंगोली सजना मिठाई बनाना एक दूसरे को बधाई देना आदि सभी कार्य करने हैं।