स्लीपर बस में पकड़ा 38 लाख का डोडा पोस्त: पुलिस ने बस की डिग्गी से किया बरामद, ड्राइवर और कंडेक्टर दोनों गिरफ्तार
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मेड़ता आ रही एक स्लीपर बस से करीब 38 लाख रुपए मूल्य का 252 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने बस ड्राइवर और परिचालक को भी गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मेड़ता सिटी थाना सीआई प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि हमें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बीकानेर-उदयपुर के बीच चलने वाली कल्पना शर्मा लिखी हुई एक स्लीपर बस डांगावास की तरफ से आ रही है। स्लीपर बस की डिग्गी में अवैध मादक पदार्थ है। पुलिस ने बस का पीछा किया तो बस चालक ने बस को साइड में लेकर बस को भगाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने वाहन को घेरकर रुकवाया और बस चालक व परिचालक को पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ की तो वे घबरा गए। इसके बाद पुलिस का शक और अधिक बढ़ गया। बाद में पुलिस ने बस की डिग्गी की तलाशी ली तो कार्टून में अवैध डोडा पोस्त का चूरा मिला। वजन करवाने पर 252 किलो 600 ग्राम पाया गया। ऐसे में पुलिस ने डोडा पोस्त की खैप जब्त कर तस्करी के आरोप में नोखा थाना अंतर्गत रासीसर निवासी मुकेश (25) पुत्र भजनलाल विश्नोई और खेतासर बस्ती गंगाशहर निवासी देवकिशन (40) पुत्र हनुमानदास वैष्णव को गिरफ्तार किया। पुलिस की ओर से यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। अभी पुलिस इस पूरे मामले में इंवेस्टिगेशन कर रही है।