विकसित भारत संकल्प यात्रा: माडिया व नोखा गाँव में शिविर का हुआ आयोजन, विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत माडिया व नोखागाँव में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया व विकास अधिकारी राजेश व्यास उपस्थित थे। जिसमे तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। विकास अधिकारी राजेश व्यास ने प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बताया व युवाओं का माय भारत वोलेंटिएर्स के तहत रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के आवेदन तैयार गये।
शिविर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सन्देश पढ़कर सुनाया शिवीर में मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया तथा क्विज प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रथम स्थान पर रामसिंह मैनसर, दुसरे स्थान पर मोनिका व ओमाराम को सम्मानित किये गये। सरपंच पुरखाराम देपन आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द भादू, कनिष्ठ सहायक रुपाराम गोदारा, पूजा टाक आदि मौजूद थे व मंच संचालन मुरली गोदारा द्वारा किया गया।