दिनभर काम के बावजूद नहीं मिल रही मजदूरी: मनरेगा महिलाएं बोलीं- सर्वर ठप होने से 5-6 दिन ही मिलते हैं पैसे; एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। आज सुरपुरा गांव की सैकड़ों महिलाओं ने युवा नेता मगनाराम केड़ली के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी नोखा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में केड़ली ने बताया कि इन गरीब मजदूर महिलाओं को मनरेगा पर पूरे पखवाड़े काम करना पड़ता है, लेकिन ऑनलाइन हाजिरी सर्वर डाउन होने के कारण नहीं लगती है। पूरे पखवाड़े में मात्र 5-6 दिन ही सर्वर चलता है, जिसके कारण इन महिलाओं को पूरे पखवाड़े की मजदूरी नहीं मिलकर मात्र 5- 6 दिनों की मजदूरी मिलती है।
नरेगा के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से इन सैकड़ों महिलाओं को इनके हक की मजदूरी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में नरेगा पर दिन भर काम करने के बाद भी मजदूरी नहीं मिलती है।
उपखंड अधिकारी ने मौके पर मनरेगा के कर्मचारियों को बुलाकर इस समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निराकरण करवाया है।