राज्यमंत्री केके बिश्नोई पहुंचे मुकाम: श्री गुरु जंभेश्वर भगवान की समाधि स्थल के किए दर्शन, बोले-सामाजिक विकास में पूरा सहयोग करेंगे
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। मंगलवार देर शाम को राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री के के बिश्नोई मुकाम में श्री गुरु जंभेश्वर भगवान की समाधि स्थल पर पहुंचे। उन्होंने भगवान की ज्योति के दर्शन कर समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद वे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर पहुंचे। यहां मंत्री ने कहा कि नोखा की आम जनता का विकास हम हमेशा करते रहेंगे। आम जनमानस की सेवा करेंगे। सामाजिक विकास उत्थान में सहयोग करते रहेंगे।
के के बिश्नोई के स्वागत के लिए नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, महासभा के उपप्रधान पतराम बिश्नोई, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया,जम्भेश्वर सेवक दल के प्रधान विनोद, राजाराम धारणिया, सोहनलाल, गणपतराम, ओमप्रकाश भादू, बनवारीलाल भादू व अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा पदाधिकारी, सेवक दल पदाधिकारी पहुंचे।
नोखा में भी हुआ स्वागत
राज्यमंत्री केके बिश्नोई के पहली बार नोखा पहुंचने पर जयसुखराम धारणिया परिवार की तरफ से स्वागत किया गया। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया, हनुमान, कैलाश पारीक, मनोहर झँवर, गणपत गोदारा, जितेंद्र धारणिया, शिवरतन धारणिया, बंशीलाल धारणिया, एसडीएम रमेशदेव, सीओ संजय बोथरा, बाकीर अली ने मंत्री का स्वागत किया।
सुजानगढ रोड़ पर पार्षद जगदीश मांझू के नेतृत्व में साफा पहनाकर और शॉल औढाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर बृजलाल बेनीवाल, श्रीनिवास पंवार, हंसराज जाणी, ओमप्रकाश, बाबूलाल, महावीर, रविन्द्र खीचड़, सुरेन्द्र, सुभाष पंवार, अशोक आदि मौजूद रहे। काकड़ा में रामनिवास डैलू के नेतृत्व में मंत्री का स्वागत किया गया।