नोखा में हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार: गुजरात, बैंगलुरू, नेपाल और बिहार में काटी फरारी, जसरासर पुलिस ने पकड़ा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा वृत की जसरासर पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित दस हजार का इनामी आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी 10 हजार का इनामी था। जसरासर पुलिस ने पूर्व में हार्डकोर अपराधी सहित चार आरोपी गिरफ्तार किए थे। आरोपी जिला स्तर पर वांछित था।
थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि 25 नवंबर 2023 को शाम के समय मृतक महेन्द्र सारण और उसके मौसी का लड़का मनोज सरपंच हरिराम की कैंपर गाड़ी से मतदान कर अपने खेत जा रहे थे। गाड़ी लेकर बेरासर से सिंजगुरू रोड पर पहुंचे तो अभियुक्त मुकेश उर्फ मुकनाराम, देवीलाल, लिछमणराम, सीताराम, जेठाराम, अखाराम, हडमान, पवन जाट निवासी बेरासर व मुकेश मेघवाल निवासी काकडा कैंपर गाड़ी में सवार होकर मृतक की कैंपर गाड़ी के टक्कर मारी। साथ ही महेन्द्र सारण और उसकी मौसी के लड़के मनोज के साथ मारपीट की।
इलाज के दौरान महेन्द्र सारण निवासी बेरासर की मृत्यु हो गई। जसरासर पुलिस ने मय टीम ने हार्ड कोर अपराधी तथा मामले में पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम जारी किए थे। जिनमें आरोपी काकड़ा निवासी मुकेश मेघवाल पर 10 हजार रुपए का इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी की तलाश में थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर जसवीर कुमार मय टीम ने गुजरात में अहमदाबाद, कच्छ, भुज और सूरत में तलाश की गई। इसके आरोपी को उसके गांव काकड़ा से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी मुकेश मेघवाल ने पूछताछ में बताया कि उसने और उसके मित्र मुकेश उर्फ मुकनाराम के भाइयों और मुकनाराम के बाबा के लड़कों ने मिलकर महेन्द्र सारण के साथ मारपीट की। जिससे महेन्द्र सारण की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उसने मौके से फरार होकर गुजरात, बैंगलुरू, नेपाल और बिहार में फरारी काटी तथा आरोपी ने इस मामले के अलावा आउ थाना क्षेत्र में लूट की वारदात करना और नोखा थाना के भी दो प्रकरणों में वांछित होना बताया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
मामले में बेरासर निवासी मुकेश उर्फ मुकनाराम, लिछमणराम, अखाराम, जेठाराम जाट को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।
कार्रवाई में जसरासर थानाधिकारी जसवीर कुमार, साइबर सेल बीकानेर के हेड कानि दीपक यादव, जसरासर के कानि सतीश कुमार, शिवप्रकाश, जयपाल शामिल रहे।