बागड़ी कॉलेज में मनाया युवा दिवस: विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, पुरुष वर्ग में दिशांक रहे विजेता


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत एवं युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
प्राचार्य प्रो. सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि कॉलेज में मनाए जा रहे खेल सप्ताह के पंचम दिवस में बैडमिंटन पुरूष, टग ऑफ वार महिला व पुरूष तथा शॉट पुट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
खेल प्रभारी डॉ. रामकिसन चौधरी ने बताया कि बेडमिंटन प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में दिशांक विजेता तथा रजत भूरा उप विजेता रहे। टग ऑफ वार महिला वर्ग में उर्मिला सिंवर, विभा छींपा, शिवानी, मनोहरी, रूखमा व मीनाक्षी सुथार तथा पुरूष वर्ग में बजरंग लाल, रामगोपाल, राहुल, प्रकाश, सुरेश पवन मण्डा व दिनेश कुमार कुलडिया आदि की टीम विजेता रही।

कार्यक्रम के दौरान डॉ मुकेश शर्मा, सुमन कविया, विशाल कुमार सगतानी, सुमित्रा देवल, दीपा भाटी, कादम्बरी व्यास, महेश गोदारा व नरेंद्र बैरवा सहित महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



