नशे के लिए चोरी: पुरानी रेल लाइन चुराने वाले तीन चोर और एक कबाड़ी गिरफ़्तार, मोटरसाईकिल एवं लोडिंग टेंपो जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। जोधपुर रेल मंडल के अधीन नोखा रेलवे पुलिस ने रेल सम्पति की चोरी करने वाले चार आरोपियों सहित एक कबाड़ी को पकड़ा है। नोखा रेलवे पुलिस के सहायक उपनिनरीक्षक प्रदीप फिरोदा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे आरपीएफ के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा एवं जोधपुर वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीना के निर्देशन में गठीत आरपीएफ टीम निरीक्षक मेड़ता रोड़ मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व मे सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार एवं सहायक उप निरीक्षक प्रदीप फ़िरोदा मय टीम द्वारा 10 जनवरी 2024 को क्षेत्राधिकार में सुनसान जगह पर पड़ी हुई रेलवे संपत्ति की निगरानी के दौरान रेलवे स्टेशन बीकानेर -उदरामसर के मध्य किलोमीटर नंबर 466/7-8 पर स्थित पुरानी कंडम रेलवे गेट गुमटी मे लगे हुए रेलवे लाइन के टुकड़ों को हथौड़े में छेनी से दीवार से तोड़कर 2 रेल लाइन के टुकड़े चोरी कर ले जाते हुए आरोपी सूरज, राजेंद्र प्रजापत, पवन तथा सोनू सभी निवासी शिवबाड़ी बीकानेर को पकड़ा, जिसे मौके पर पकड़ा तथा चोरी कर बेचने वाले कबाड़ी अभय निवासी बीकानेर से 2 रेल लाइन के टुकड़े बरामद कर उसे भी गिरफ्तार किया गया। जिनसे चोरित रेल संपत्ति कुल 4 रेल लाइन के टुकड़े को बरामद कर चोरी में प्रयोग किए गए वाहन मोटरसाइकिल एवं लोडिंग टेंपो को भी जप्त किया गया। इस दौरान सभी आरोपियों ने नशे के लिए चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 01/2024 अंतर्गत धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट तथा 147 रेलवे एक्ट 10 जनवरी 2024 आरपीएफ चौकी नोखा अधीन आरपीएफ पोस्ट मेड़ता रोड पर दर्ज किया गया। सभी आरोपियों को 11 जनवरी 2024 को रेलवे न्यायालय बीकानेर में पेश किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।।