नोखा में मेडिकल की दुकान में चोरी का मामला: दो गिरफ्तार, 70 हजार रुपए और अन्य सामान किया था पार
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। मेडिकल की दुकान में सेंधमारी कर 70 हजार रुपए नगदी और अन्य सामान चोरी करने के मामले में रविवार रात को नोखा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी आलोकसिंह ने बताया कि 20 जनवरी को नोखा निवासी राजेन्द्र बिश्नोई ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसकी मेडिकल की दुकान पोस्ट ऑफिस के पीछे गली में जय कृष्णा मेडिकोज के नाम से है। 19 जनवरी की सुबह उसकी मेडिकल की दुकान के आगे लगा ताला टूटा हुआ था, दुकान के गल्ले में रखे 70 हजार रुपए और मोबाइल का चार्जर और दुकान के आगे रखा हुआ बोर्ड गायब था। जिसके बाद में उसने दुकान के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो पता चला की रात करीब 12.10 बजे एक लाइफ स्टाइल केंपर गाड़ी जिसके पीछे हुड लगा हुआ था। जिसको लेकर दो-तीन अज्ञात व्यक्ति आए और उसकी दुकान को ताला तोड़कर रुपए, चार्जर, बोर्ड चोरी कर ले गए।
गाड़ी के पीछे डाले में रखा बोर्ड भी फुटेज में दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश में छापे मारे। रविवार की रात को श्रीगंगानगर के कृष्णलाल जाट हाल निवासी मूक बधिर स्कूल नोखागांव और मान्याणा निवासी हेतराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से चोरी के सामान व घटना में काम ली गई गाड़ी बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।