विशाल पशु चिकित्सा शिविर और पशुपालक गोष्ठी का आयोजन: 704 गायों का किया इलाज


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा विशाल पशु चिकित्सा शिविर और पशुपालक गोष्ठी मंगलवार को मुकाम में श्री जगदगुरू जम्भेश्वर गौशाला के सामने रखी। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम द्वारा सभी व्यवस्था की गई। इस विशाल पशु चिकित्सा शिविर व पशुपालक गोष्ठी में डॉ. एपी सिंह डीन वेटनरी कॉलेज बीकानेर, डॉ. एसपी जोशी संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर, डॉ. प्रवीण बिश्नोई निदेशक किलनिक्स राजुवास बीकानेर, डॉ. विजय कुमार बिश्नोई राजूवास, डॉ अनिल बिश्नोई राजूवास, डॉ जेपी कच्छावा राजूवास, डॉ प्रमोद कुमार राजूवास, डॉ रितु मिठ्ठा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ कोमल जलगर सर्जरी विभाग राजूवास, राजूवास व पशचिकित्सा विभाग बीकानेर के अधिकारी व डॉक्टर्स आए।
श्री जगद्गुरू जम्भेश्वर गौशाला ग्रामीण समराथल सभी स्थानो की 704 गायों का ईलाज किया। जिसमें ऑपरेशन भी किए, गायों को दवाईयां दी गई। मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानन्द मुकाम भी शिविर स्थल पर आये व अपना आशीर्वाद दिया। मुकाम, तालवा, निम्बड़ियासर, मिंयासर, धूंपालिया के ग्रामीण भी आएं। पशुपालको को पशु पालक देखभाल पशु चिकित्सा सम्बन्धित जानकारी पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने दी।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा सभी अधिकारियों का स्वागत साफा, मोंमेटो स्मृतिचिन्ह, साहित्य द्वारा मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानन्द के द्वारा स्वागत करवाया गया। रामूराम, धीमाराम सचिव गौशाला, रामलाल बिश्नोई मुकाम, बंशीलाल सारण, मांगीलाल सारण, बस्तीराम, हेतराम सारण निम्बड़ियासर, जुगल रावला, गंगाबिशन धारणियां, बनवारीलाल, जगदीश, नारायणसिंह, स्वामी रामकृष्ण महंत, बुधराम समराथल धोरा अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया, गौ-चिकित्सा ईलाज दवाई वितरण एवं गौ-पालकों पशुपालन एवं स्वस्थ रखने के लिए जानकारी दी गई।



