जोधपुर डिस्कॉम का बकाया राजस्व वसूली जारी: 5.80 लाख रुपए बकाया, 17 कनेक्शन काटे

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नोखा के बकाया राजस्व वसूली अभियान के तहत मंगलवार को सदर बाजार क्षेत्र में 5 लाख 80 हजार रुपए बकाया को लेकर 17 विद्युत कनेक्शन काटे गए। मौके पर ही 2लाख 80 हजार रुपए के बिल जमा किये गए।
सहायक अभियंता रिकवरी वरुण भुंवाल के नेतृत्व में तकनीशियन प्रथम भीमसेन भाटी, तकनीशियन द्वितीय गोपीकिशन छींपा, वाहन चालक बगताराम भादू आदि रिकवरी टीम अभियान में जुटी रही।
सहायक अभियंता प्रमोद कुमार बारूपाल ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान में कई टीमें गठित की है, जिनमें सहायक अभियंता रिकवरी के अलावा नोखा शहर में कनिष्ठ अभियंता सन्दीप चौधरी के नेतृत्व में, नोखा ग्रामीण क्षेत्र में कनिष्ठ अभियंता सपना मीणा के नेतृत्व में तथा पांच क्षेत्र में कनिष्ठ अभियंता दयाराम मीणा के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है, जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया है वो निगम कार्यालय में अथवा डिजिटल प्रक्रिया द्वारा समय पर बिजली बिल जमा करवा दें।


