14 फरवरी को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम: पीपा क्षत्रिय समाज का सामूहिक गणेश पूजन संपन्न, 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में श्री पीपा क्षत्रिय समाज सेवा समिति के तत्वावधान में प्रथम सामूहिक विवाह 14 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत बुधवार को गणेश पूजन का कार्यक्रम मां कालका माता मंदिर में विधि विधान से संपन्न हुआ।
समिति के अध्यक्ष मघाराम दैया ने बताया कि सामूहिक विवाह में समाज के 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। कार्यक्रम के बाद समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया गया। इस विवाह कार्यक्रम में समाज बंधुओं ने भरपुर सहयोग कर कार्यक्रम को भव्य बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों सहित पीपा क्षत्रिय समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



